कुशीनगर: प्रिंट रेट से अधिक मूल्य में बिक रही है शराब

कुशीनगर: प्रिंट रेट से अधिक मूल्य में बिक रही है शराब


कुशीनगर : जनपद पडरौना में अंग्रेजी और देशी शराब की दुकानों में शराब और बियर के निर्धारित मूल्य से अधिक के दाम वसूले जा रहे हैं। इससे शराब के शौकीनों की जेब पर अतिरिक्त बोझ तो पड़ ही रहा है साथ ही सरकार को भी राजस्व क्षति पहुंच रही है। पूरी जानकारी के बावजूद आबकारी विभाग खामोश बैठा है।शराब की बोतलों और बियर के निर्धारित मूल्य से अधिक दाम वसूलने का खेल जनपद में पिछले लंबे समय से चल रहा है। पडरौना में यहां पर 300 रुपये मूल्य की शराब के 350 रुपये और 150 रुपए मूल्य की बियर के 160 रुपये वसूले जा रहे हैं। अलग अलग ब्राड की शराब में प्रिंट मूल्य से अधिक के दाम लिए जाते हैं। अधिक दामों को लेकर आए दिन ग्राहकों की झड़प होती रहती है, लेकिन शराब के शौकीनों को मजबूरी में अधिक दाम देने पड़ते हैं। शराब की कई दुकानों में रेट लिस्ट तक नहीं लगाई गई है।इतना ही नहीं सरकार द्वारा शराब की दुकानों के खुलने और बंद होने का समय निर्धारित किया गया है। परंतु यहां पर यह नियम कोई मायने नहीं रखते हैं। इन दुकानों में कभी भी शराब मिल जाती है।


इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी ने बताया


निर्धारित मूल्य से अधिक दामों में शराब बेचने की जानकारी उन्हें नहीं है। यदि ऐसा पाया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आबकारी अधिकारी ने बताया कि शराब की दुकानों के बाहर रेट लिस्ट लगाना आवश्यक है। दुकानों में रेट लिस्ट नहीं पाए जाने पर कार्रवाई होगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ