जनपद कुशीनगर के तहसील खड्डा अन्तर्गत ग्रामसभा मदनपुर सुकरौली में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर खुली लूट की गई है। बुधवार को डीसी मनरेगा के नेतृत्व में जांच टीम गांव पहुंची। टीम के सामने लाभार्थियों ने ग्रामप्रधान द्वारा पर गंभीर आरोप लगाये। ग्राम सभा मदनपुर सुकरौली में बुधवार को जांच टीम ने गांव में घूमकर मूसहर लाभार्थियों से जानकारी ली तो लाभार्थियों ने कहा कि आवास की प्रथम किस्त चालीस हजार ₹ ग्राम प्रधान ने जनसेवा बैंकों के जरिए आधार कार्ड के माध्यम से निकलवा कर ले लिया है। जिसके बदले में ग्राम प्रधान के द्वारा मात्र दो टाली ईट लाभार्थी के दरवाजे पर गिरवा दिया गया। जिससे आवास निर्माण अधूरा ही है। 26 लाभार्थियों के आवास नहीं बन पाया है।डीसी मनरेगा पीपी त्रिपाठी ने कहा कि दोषी लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी। जांच के दौरान बीडीओ विनय द्विवेदी, जेई डीआरडीए केके मिश्र मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ