कुशीनगर/खड्डा: मरिजो के साथ हो रहा शोशण,अवैध धन वसुली का कारोबार चरम पर, जनता त्रस्त अधिकारी मस्त

कुशीनगर/खड्डा: मरिजो के साथ हो रहा शोशण,अवैध धन वसुली का कारोबार चरम पर, जनता त्रस्त अधिकारी मस्त


कुशीनगर जनपद के तहसील खड्डा अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुर्कहा अस्पताल में तैनात चिकित्सकों के बीच गुटबाजी और मेडिकल बनाने के नाम पर खुलेआम धन उगाही हो रही है। इस मामले में चिकित्सक ही नहीं बल्कि अस्पताल के कयी अधिकारी शामिल हो गये है। प्रभारी अधिकारी का मनोबल इतना बढ़ गया है किसी गरिब तक को नहीं बक्सा नही जा रहा है। मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुर्कहा का हैं एक व्यक्ति मारपीट के दौरान अस्पताल पहुंचा व्यक्ति का आरोप हैं कि मेडिकल बनाने के नाम पर 300 रुपय वसूली की जा रही हैं ग्राम सभा मदनपुर के भेड़िहारी(कुट्टी टोला) के अज्ञात लोगो से मारपीट के दौरान मेडिकल बनवाने पहुंचे व्यक्ति से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कार्यरथ अधिकारियों द्वारा उस व्यक्ति से मेडिकल बनाने के नाम पर 300/ रुपया लिया गया 300/रुपए की बात दुर हैं मेडिकल बनवाने गये व्यक्ति ने बताया की डॉक्टरों द्वारा हमारे साथ अभद्र गाली गुप्ता का भी प्रयोग किया गया ।


क्या कहते हैं मुख्य चिकित्सा अधिकारी


ऐसी ममाला हमारे संयान नहीं था
मामला प्रकाश मे आया है जांच कर संबधित अधिकारियों के उपर उचित कार्यवाही की जायेगी


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ