कुशीनगर जनपद में रमजान महीने समाप्त हो गया है आज ईद पूरे हिन्दुस्तान में मनाई जाएगी जो कि शहर की तमाम मस्जिदों में होगी ईद-उल-फितर की नमाज अदा करने के बाद आपस में गला मिलेगें ओर ईद की मुबारकबाद पैश करेगें | और अमन व शांति के लिए दुआ कराई जाएगी और इस ईद के दिन सभी नमाजी के दूसरे के घर पर जाकर सवईंया व जरदा खीर खाएगें अपस में भाईचारे को बधाई देगें | ये त्योहार मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है ओर इस ईद की नमाज अदा करने से पहले मुस्लिम समुदाय फितरा अदा करने के बाद ईद-उल-फितर की नमाज अदा करना जायज होता है और अगर किसी ने फितरा अदा नही किया तो ईद की नमाज काबुल नही होगी | तो वही इस दिन ईद की नमाज जब होगी जब सभी फितरा अदा कर देगें तो ईद की नमाज काबुल होती है | तो वहीं मुफ्त निजामुद्दीन फिरोज खान अब्दुल रहमान रमजान अफसर अली आदि लोगों का कहना है कि ईद की नमाज हमारे समय से अदा करा दिया जाएगा |कुशीनगर क्षेत्र के पडरौना, बुलहवा छितौनी,धरनीपटी,खड्डा,नेबुआ,की सभी मस्जिदों में होगी नमाज समय से सराय ख्वाजा की मस्जिद में 8:30 बजे से।
रिपोर्ट: ओमप्रकाश कुमार
0 टिप्पणियाँ