कुशीनगर एयरपोर्ट बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले कुशीनगर क्षेत्र के सोहसा मठिया चौराहे पर शनिवार को जनजागरण अभियान की शुरुआत की गई। समिति के अध्यक्ष पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राजेश प्रताप राव के नेतृत्व में शुरू जनजागरण में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल रहे। इस दौरान लोगों ने एयरपोर्ट के समर्थन में हस्ताक्षर भी किए।कुशीनगर क्षेत्र के सोहसा मठिया चौराहे पर शनिवार को जनजागरण अभियान की शुरुआत की गई बारिश में भीगते हुए एयरपोर्ट बचाओ संघर्ष समिति के लोगों ने जनजागरण अभियान चलाया। अध्यक्ष राजेश प्रताप राव ने कहा कि प्रदेश सरकार कुशीनगर इटरनेशनल एयरपोर्ट को हटाने की साजिश कर रही है। प्रदेश सरकार ने दो साल मे एयरपोर्ट के निर्माण के लिए एक कौड़ी तक नहीं दिया। 19जुलाई से एयरपोर्ट अथार्टी आफ इडिया ने उड़ान के लिए तिथि निर्धारित किया था। उन्होंने कहा कि समिति की प्रदेश और केन्द्र सरकार के उड्डयन मंत्रालय से अपील है कि उक्त तिथि को उड़ान चालू करें, ताकि कुशीनगर के विकास का मार्ग प्रशस्त हो सके। अगर तय समय सीमा में उड़ान चालू नहीं किया गया, वृहद जनांदोलन छेड़ा जाएगा।सोहसा चौराहे से शुरू होकर जनजागरण में शामिल लोग सोहसा मठिया, परवरपार, रामनगर, कुरमौटा आदि गांवों में पहुंचे और लोगों से इस आंदोलन का सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया।
0 टिप्पणियाँ