कुशीनगर एअरपोर्ट से शीघ्र उड़ान शुरू कराने की मांग को लेकर आंदोलनकारियों ने किया जल सत्याग्रह

कुशीनगर एअरपोर्ट से शीघ्र उड़ान शुरू कराने की मांग को लेकर आंदोलनकारियों ने किया जल सत्याग्रह


जनपद कुशीनगर एअरपोर्ट से शीघ्र उड़ान शुरू कराने की मांग को लेकर मामला धीरे-धीरे गरमाता जा रहा है। एक ओर जहां पूर्व कैबिनेट मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी की अगुवाई में सपाई लगातार आंदोलन कर रहे हैं, वहीं एयरपोर्ट बचाओ संघर्ष समिति भी आंदोलित है। गुरुवार को समिति के बैनर तले आंदोलनकारियों ने कसया क्षेत्र के कुकुत्था नदी में आधा घंटे तक जल सत्याग्रह किया। इसके बाद जनसभा का आयोजन कर सरकार व जिला प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया गया।कुशीनगर विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी राजेश प्रताप राव बंटी की अगुवाई में कुशीनगर एयरपोर्ट को लेकर आंदोलन किया जा रहा है।


गुरुवार को कांग्रेस विधानसभा मंडल दल के नेता तमकुहीराज के विधायक अजय कुमार लल्लू ने भी आंदोलन को समर्थन दिया। इसके बाद विधायक के साथ आंदोलनकारियों ने कुकुत्था नदी में उतकर आधे घंटे तक जल सत्याग्रह किया।विधायक लल्लू ने कहा कि इस आंदोलन को कांग्रेस पार्टी अपना नैतिक समर्थन देती है। एक साजिश के तहत प्रदेश सरकार इस एयरपोर्ट का अस्तित्व समाप्त करने पर लगी हुई है। कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से अगर शीघ्र उड़ान नहीं शुरू किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ