खड्डा पुलिस को मिली बङी कामयाबी चोरी की योजना बनाते हुए 02 शातिर चोर गिरफ्तार

खड्डा पुलिस को मिली बङी कामयाबी चोरी की योजना बनाते हुए 02 शातिर चोर गिरफ्तार


कुशीनगर जनपद के थाना खड्डा पुलिस द्वारा खड्डा-पडरौना मार्ग के बगल बंद पड़े पेट्रोल पम्प के पास खंडहर से 02 नफर शातिर चोरों को क्रमशः


1- तबरेज पुत्र सिकन्दर सा0 डोमन छपरा थाना खड्डा जनपद कुशीनगर


2- दिपू कुमार पुत्र महेन्द्र प्रसाद सा0- अहिरौली थाना खड्डा जनपद कुशीनगर को चोरी की योजना बनाते समय आज दिनांक 12.06.2019 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त दीपू के कब्जे से चोरी का 01 मोबाईल व 01 जोड़ी पायल व अभियुक्त तबरेज के कब्जे से 01 अदद तमंचा 12 बोर मय कारतूस बरामद किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त अभियुक्तगण के विरूध्द मु0अ0सं0- 107/19 धारा- 401/411 भादवि व अभियुक्त तबरेज के विरूध्द मु0अ0सं0- 108/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त दीपू कुमार के कब्जे से बरामद चोरी का 01 जोड़ी पायल व मोबाईल मु0अ0सं0- 106/19 धारा- 380 भादवि से सम्बन्धित है। जिसे उसी के गाँव के दुर्गेश प्रसाद द्वारा पंजीकृत कराया गया था।नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1 - तबरेज पुत्र सिकन्दर सा0 डोमन छपरा थाना खड्डा जनपद कुशीनगर।
2 - दिपू कुमार पुत्र महेन्द्र कुमार सा0- अहिरौली थाना खड्डा जनपद कुशीनगर
01 - अदद मोबाईल लावा कम्पनी।
02 - 01 जोड़ी पायल।
03- 01 अदद देशी तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस।

ओमप्रकाश कुमार की रिपोर्ट


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ