करंट लगने से पेड़ पर चढ़े तेंदुए की मौत, तार पर झूला शव

करंट लगने से पेड़ पर चढ़े तेंदुए की मौत, तार पर झूला शव


गुरुग्राम के मंडावर गांव में गुरुवार सुबह हुई तेंदुए की मौत पूरे गांव में कौतूहल का विषय बनी हुई है। दरअसल गुरुवार को सोहना जिले के गांव में एक तेंदुआ घुस आया जो एक पेड़ पर जाकर चढ़ गया।उस पेड़ से लगते हुए हाईटेंशन तार गुजर रहे थे। उन तारों के संपर्क में आने से तेंदुए को बिजली का करंट लग गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृत तेंदुए का शव वहीं तार से झूल गया। इस घटना की जानकारी लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों को दी जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे हैं और तेंदुए के शव को उतारने का काम चल रहा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ