जिला मुख्यालय जा रहे नायब तहसीलदार की कार को पुलिस ने किया चालान

जिला मुख्यालय जा रहे नायब तहसीलदार की कार को पुलिस ने किया चालान


जनपद कुशीनगर में अपनी निजी कार से कुशीनगर जिला मुख्यालय जा रहे नायब तहसीलदार की कार का नेबुआ नौरंगिया थाने की पुलिस ने चालान काट कर पांच सौ रुपये जुर्माना वसूला। पुलिस ने यह कार्रवाई कार में बैठे नायब तहसीलदार एवं चालक द्वारा सीट बेल्ट न लगाए जाने पर की। दूसरी ओर नायब तहसीलदार ने पांच सौ रुपये जुर्माना काटने को गलत कार्रवाई बताते हुए एसडीएम से एसओ के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। नायब तहसीलदार खड्डा अमित शेखर सरकारी कार्य से जिला मुख्यालय जा रहे थे। इस दौरान नेबुआ नौरंगिया थाना गेट के सामने पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। वाहन चेकिंग कर रहे दरोगा ने नायब तहसीलदार की कार को भी चेकिंग के लिए रोका। कार में बैठे नायब तहसीलदार एवं उनका चालक दोनों ही सीट बेल्ट नहीं लगाए थे। इस गलती पर दरोगा ने मोटर वाहन अधिनियम की धारा 119/177 के तहत चालान काटकर पांच सौ रुपये जुर्माना वसूल किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ