जनपद में अर्राज्यीय अवैध शराब तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश,

जनपद में अर्राज्यीय अवैध शराब तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश,


https://youtu.be/V3E9MlSWgNY


र्राज्यीय अवैध शराब तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक अदद डीसीएम व एक अदद पिकअप से तस्करी कर ले जायी जा रही 840 पेटी में 7,000 लीटर से अधिक की (40320 शीशी क्रेजी रोमियो शराब) कीमत लगभग रुपये 40 लाख की अवैध शराब बरामद-


कुशीनगर जनपद में अवैध शराब बिक्री / परिवहन के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 14.06.2019 को थाना तरया सुजान पुलिस टीम द्वारा हफुआ बलराम से एक अदद DCM HR 62 A 9911 अशोक ली लैण्ड जिस पर लदा 712 पेटी अवैध क्रेजी रोमियो शराब व एक अदद पिकअप सफेद UP 57 T 7239 जिस पर लदा 128 पेटी अवैध क्रेजी रोमियो शराब कुल 840 पेटी में में 7,000 लीटर से अधिक (40320 शीशी क्रेजी रोमियो शराब) को बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 303/2019 धारा 419/420/467/468 IPC व 60/62/72 आ0 अधि0 में आभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। इसके अतिरिक्त आबकारी अधिनियम में एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की गयी है-


*गिरफ्तार अभियुक्त
लालबाबू पुत्र हरीश यादव ग्राम यादोपुर थाना यादोपुर जनपद गोपालगंज बिहार।


बरामदगी का विवरण-( कीमत लगभग रुपये 40 लाख)*
1-एक अदद DCM HR 62 A 9911
2- एक अदद पिकअप सफेद UP 57 T 7239
3. कुल 842 पेटी में 40416 क्रेजी रोमियो शराब प्रत्येक शीशी 180 ML कीमत लगभग 40 लाख रुपये
1- श्री राणा महेन्द्र प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जनपद कुशीनगर कुशीनगर।
2- उ0नि0 यशवन्त सिंह प्रभारी चौकी तमकुहीराज थाना तरया सुजान कुशीनगर ।
3- आरक्षी अनिल तिवारी स्वाट टीम जनपद कुशीनगर।
4- आरक्षी विनोद कुमार चौकी तमकुहीराज थाना तरया सुजान कुशीनगर ।
5- आरक्षी सन्दीप यादव चौकी तमकुहीराज थाना तरया सुजान कुशीनगर ।
थाना जटहां बाजार पुलिस द्वारा 02 नफर वांछित अभियुक्तों 1- वीरेन्द्र पुत्र भुआली, 2- भुआली पुत्र प्रसाद साकिनान खसिया थाना जटहां बाजार जनपद कुशीनगर को सम्बन्धित मु0अ0सं0- 47/19 धारा- 498ए,304बी भादवि व ¾ डी0 पी0 एक्ट के अन्तर्गत गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना कसया पुलिस द्वारा 02 नफर वांछित अभियुक्तों 1-भगवान सिंह, 2-रविन्द्र सिंह पुत्रगण स्व0 नरायण सिंह साकिनान सिंहपुर धुरिया थाना कसया जनपद कुशीनगर को सम्बन्धित मु0अ0सं0- 344/19 धारा- 306 भादवि के अन्तर्गत गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना सेवरही पुलिस द्वारा 02 नफर वांछित अभियुक्तों क्रमशः 01- रुपेश कुमार पुत्र रमायण महतो, 2-लक्ष्मण पुत्र राजेश महतो साकिनान रघुनन्दनपुर थाना फुलवरिया सुजान जनपद गोपालगंज बिहार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक अदद मो0 बरामद कर मु0अ0सं0140/19 धारा- 356,379,411 भादवि के अंतर्गत आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है
थाना को0 पड़रौना पुलिस द्वारा 01 नफर वारंटी इरशाद पुत्र मैनेजर साकिन बेलवा जंगल थाना को0 पड़रौना जनपद कुशीनगर को सम्बन्धित मु0नं0- 727/11 धारा- 323,504,506 भादवि के अन्तर्गत गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है
जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 32 नफर अभियुक्तों को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही गया
1. मोटर वाहन अधिनियम में की गयी कार्यवाही कुल 55 वाहन से शमन शुल्क- रु0- 11200।
2. वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी- (कुल-06 )
3. वारंटी की गिरफ्तारी- कुल-(01)
4. आबकारी अधिनियम में मु0-02, अभि-01 बरामदगी- एक अदद DCM HR 62 A 9911 , एक अदद पिकअप सफेद UP 57 T 7239, कुल 842 पेटी में 40416 क्रेजी रोमियो शराब प्रत्येक शीशी 180 ML कीमत लगभग 40 लाख रुपये।



ओमप्रकाश की रिपोर्ट...


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ