जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 50 अभियुक्तों को शान्ति भंग में किया गिरफ्तार

जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 50 अभियुक्तों को शान्ति भंग में किया गिरफ्तार


जनपद कुशीनगर के थाना कोतवाली पडरौना पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त इन्द्रजीत पुत्र छोटेलाल प्रजापति सा0- बनटोलवापकड़ी थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर को सम्बन्धित मु0अ0सं0- 74/19 धारा- 498ए/304बी/201 भादवि ¾ डी0पी0 एक्ट के अन्तर्गत गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी


थाना अहिरौली बजार


थाना अहिरौली बाजार पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त मुख्तार प्रसाद पुत्र भभूती प्रसाद सा0- बंगरादेवा थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर को सम्बन्धित मु0अ0सं0- 158/19 धारा-147/323/504/506/376(d)/452/354(ख) भादवि व 4/5 पाक्सो एक्ट, 3(1)द, 3(1)ध, 3(1)w(1)3(2)5 एससी/एसटी एक्ट के अन्तर्गत गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 50 नफर अभियुक्तों को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी
1- मोटर वाहन अधिनियम में की गयी कार्यवाही कुल 44 वाहन से शमन शुल्क- रु0- 6500 ।
2- वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी- (कुल-02 )
अहिरौली बाजार पुलिस द्वारा किया गया पांचवा थाना अहिरौली में पंजीकृत मु0अ0सं0- 158/19 धारा-147 323 504 506 452 354 (ख) 376D IPC व 4/5 पॉक्सो एक्ट एवं 3(1)द, 3(1)ध 3(1)w(1)3(2)5 SC/STAct में पुलिस द्वारा आज अभियुक्त मुख़्तार प्रसाद पुत्र भभूति प्रसाद ग्राम बगरादेउर थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी। विदित हो कि उक्त मुकदमें से सम्बन्धित 04 अभियुक्तों क्रमशः (1) चंदन प्रसाद (2) गौतम प्रसाद पुत्र गण वकील प्रसाद (3) जयवीर प्रसाद पुत्र सीता प्रसाद निवासीगण ग्राम बगरादेउर (4) वीरू यादव पुत्र दथिबल यादव निवासी ग्राम सेंदुआर थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर को पुलिस द्वारा पूर्व में ही त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।


रिपोर्ट: ओमप्रकाश कुमार


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ