उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की वाटिका कालोनी में बारह जून को फांसी से लटके मिले मैनेजर के बेटे आकाश ने मौत से पहले प्रेमिका से फोन पर लंबी बात की थी। उसके फोन की कॉल डिटेल में इसकी पुष्टि हुई है। उधर,आकाश के परिजनों ने रविवार को तहरीर देकर उसकी हत्या का आरोप लगाया है। आरोप है कि छात्रा और उसके दूसरे प्रेमी ने आकाश की हत्या की और इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए फांसी पर लटका दिया।मुरादाबाद के लाइनपार निवासी प्रथमा बैंक के प्रबंधक डालचंद सैनी का बेटा आकाश ठाकुरद्वारा की वाटिका कालोनी में किराये पर रहकर स्टेनो की तैयारी कर रहा था। 12 जून की सुबह आकाश का शव फांसी पर लटका मिला था। रविवार को आकाश के परिजनों ने कोतवाल मनोज कुमार सिंह को तहरीर देकर आकाश की हत्या का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि आकाश के साथ कोचिंग कर रही सुल्तानपुर की एक छात्रा से उसके निकट संबंध थे। छात्रा के नया गांव बहादुरनगर निवासी एक अन्य छात्र से भी प्रेम संबंध थे। वह भी साथ में कोचिंग करता था।
छात्रा को लेकर दोनों युवकों में मारपीट भी हुई थी
उस समय छात्र ने आकाश को जान से मारने की धमकी भी दी थी। आकाश के भाई राजीव कुमार ने आरोप लगाया कि छात्रा और उसके दूसरे प्रेमी ने साथियों के साथ षडयंत्र रचकर आकाश की हत्या कर दी और आत्महत्या दिखाने के लिए शव को फांसी पर लटका दिया।
कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने बताया
आकाश की कॉल डिटेल से साफ है कि आकाश छात्रा से लगातार बातचीत करता था। 10 जून की रात 11:45 बजे उसकी छात्रा से बात हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण फांसी ही आई है। आकाश के भाई राजीव कुमार की तहरीर पर जांच करके कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ