चमकी बुखार से हुई बच्चों कि मौत पर उग्र ग्रामीणों ने लोजपा विधायक को बनाया बंधक

चमकी बुखार से हुई बच्चों कि मौत पर उग्र ग्रामीणों ने लोजपा विधायक को बनाया बंधक


वैशाली जिले के हरिवंशपुर में चमकी बुखार से 11 बच्चों की मौत के बाद रविवार को बच्चों के परिजनों से मिलने पहुंचे लोजपा सांसद पशुपति कुमार पारस और पार्टी विधायक राजकुमार शाह को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। लोग इतने गुस्से में थे कि कोई सांसद को दरवाजे पर कुर्सी तक देने को तैयार नहीं था। उग्र ग्रामीणों ने विधायक को बंधक बना लिया। विधायक का हाथ पकड़ कर लोग उन दरवाजों तक ले जाने का प्रयास करते रहे जिन घरों से लोग पलायन कर चुके हैं। ग्रामीणों द्वारा बंधक बने विधायक को काफी प्रयास के बाद सुरक्षाकर्मी ने मुक्त कराया।शनिवार को लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान के लापता होने का पोस्टर लगने के बाद रविवार को हाजीपुर के सांसद पशुपति कुमार पारस और लालगंज के लोजपा विधायक राजकुमार साह हरिवंशपुर पहुंचे। यहां दोनों को उग्र ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। सांसद को बैठने के लिए कुर्सी देने के बदले गुस्साए लोग कह रहे थे कि सब कुर्सी के लिए ही हुआ है, आप जमीन पर बैठिए। जैसे तैसे सुरक्षाकर्मी ने कुर्सी का इंतजाम किया।
इधर, उग्र ग्रामीणों ने विधायक राजकुमार साह को बंधक बना लिया। उनका हाथ पकड़ कर उन घरों की ओर ले जाने का प्रयास किया गया जहां से लोग पलायन कर चुके हैं। ग्रामीण सवाल पूछ रहे थे स्थानीय जन प्रतिनिधि होने के नाते आप पिछले छह दिन से कहां थे। इस दौरान विधायक के बंधक बनने की खबर के बाद भगवानपुर एसडीओ मौके पर पहुंचे। बड़ी मुश्किल से विधायक को ग्रामीणों के चंगुल से बाहर निकाला गया।अब तक 225 मरीज डिस्चार्ज, लापरवाह डॉक्टर निलंबित बारिश के बाद से एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम का कहर कम होता दिख रहा है। श्री कृष्ण मेमोरियल अस्पताल एंड कॉलेज और केजरीवाल अस्पताल से अब तक 225 बच्चों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। पिछले 24 घंटों में एक बच्चे की मौत हुई है, जबकि कोई नया मरीज भर्ती नहीं हुआ है। 39 बच्चों को सोमवार सुबह तक डिस्चार्ज किया जाएगा।श्री कृष्ण मेमोरियल अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट सुनील कुमार शाही ने कहा है कि बुखार का असर कम होने लगा है। शनिवार शाम से सिर्फ एक मरीज की जान गई है। इधर, अस्पताल के हालात सामान्य होने के साथ ही अस्पताल प्रशासन अब गैर जिम्मेदार डॉक्टरों पर कार्रवाई भी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि एसकेएमसीएच के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ