जनपद कुशीनगर में विगत दिनांक 11.04.19 की रात्रि में थाना तरया सुजान के ग्राम सरया खुर्द के शराब व्यवसायी श्रीतारकेश्वर गुप्ता की चाकू मार कर की गई हत्या के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के कुशल पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के कुशल नेतृत्व में घटना के अनावरण व अभियुक्तो की गिफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा इलेक्ट्रानिक सर्विलांस एवं बैज्ञानिक संसाधनो का प्रयोग करते हुए घटना का अनावरण करते हुए अभियोग से सम्बंधित वांछित अभियुक्त बृजमोहन पाण्डेय पुत्र जीतल उर्फ जितेन्द्र पाण्डेय साकिन मठिया श्रीराम थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर को तिनफेङिया रेलवे स्टेशन के पास से जो कही भागने की फिराक में था कि मुखविर की निशानदेही पर गिरफ्तारी में सफलता प्राप्त की गई तथा अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल चाकू की बरामदगी की गई। पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा पैसे की अत्यधिक आवश्यकता की पूर्ति हेतु लूट के उद्देश्य से घटना को कारित किये जाने की बात स्वीकार की गई है।
0 टिप्पणियाँ