बसपा की बैठक में मायावती का बड़ा एलान, भाई को उपाध्यक्ष तो भतीजे को बनाया नेशनल को ऑर्डिनेटर

बसपा की बैठक में मायावती का बड़ा एलान, भाई को उपाध्यक्ष तो भतीजे को बनाया नेशनल को ऑर्डिनेटर


बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में बड़ा एलान किया है। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने अपने भाई आनंद कुमार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और भतीजे आकाश आनंद को नेशनल कॉर्डिनेटर बनाने की घोषणा की है। आपको बता दें कि मायावती अक्सर को खुद को परिवारवाद से दूर बताती रही हैं।आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद रविवार को पहली बार देश भर के जिम्मेदार नेताओं, पदाधिकारियों और जोन इंचार्जों के साथ लखनऊ में बैठक कर रही हैं। माना जा रहा है कि बैठक में पदाधिकारियों को विभिन्न राज्यों में अगले साल तक होने वाले विधानसभा चुनावों व जनाधार बढ़ाने के बारे में जरूरी दिशानिर्देश दिए जाने की संभावना है।इसके पहले नेता व कार्यकर्ताओं को बैठक में शामिल होने से पहले अपने बैग, मोबाइल फोन, पेन और कार की चाबियां तक बैठक कक्ष से बाहर बने काउंटर पर जमा करवानी पड़ी।लोकसभा चुनाव में यूपी से 10 सीटें जीतने के बाद बसपा अध्यक्ष की सक्रियता बढ़ गई है। मायावती सपा से अलग होकर यूपी में अकेले 12विधानसभा सीटों के उपचुनाव लड़ने का एलान कर चुकी हैं। इसके अलावा 2022 के विधानसभा चुनाव सभी 403 सीटों पर लड़ने के लिहाज से तैयारी का संदेश देते हुए संगठन पुनर्गठन व जनाधार विस्तार के भी दिशानिर्देश दे चुकी हैं।हो रही बैठक में लोकसभा चुनाव नतीजों की समीक्षा से मिले फीडबैक पर चर्चा की संभावना है। इसके अलावा अगले वर्ष तक महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा, बिहार व पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों के चुनाव संभावित हैं जिस पर चर्चा हो सकती है। मायावती यूपी में भाईचारा संगठन के गठन के संबंध में की जा रही कार्रवाई का फीडबैक ले सकती है। वह पार्टी के देश भर के जिम्मेदार नेताओं के साथ बैठक के बाद अलग-अलग राज्यों के नेताओं के साथ बैठक कर सकती हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ