पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने चलाई स्थान्तरण एक्सप्रेस

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने चलाई स्थान्तरण एक्सप्रेस


पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने चलाई स्थान्तरण एक्सप्रेस


निरीक्षक औऱ उप निरीक्षक हुये इधर उधर


जनपद में कानून ब्यवस्था को औऱ मजबूत बनाने के लिये देर रात पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र ने महकमे में फेर बदल किया है। इस क्रम में स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार राय को कसया, कसया प्रभारी रहे अतुल्य कुमार पांडेय को क्राइम ब्रांच,निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह डायल 100 से प्रभारी निरीक्षक सेवरही, सेवरही से रामाज्ञा सिह को पुलिस लाइन, निरीक्षक के के राणा पुलिस लाइन से अहिरौली बाजार, जट हा बाजार प्रभारी रहे निरीक्षक राशिद खा को डायल 100 प्रभारी, रामकोला प्रभारी रहे दिलीप कुमार पांडेय को क्राइम ब्रांच, तुर्कपट्टी प्रभारी निरीक्षक रहे तेज जगरनाथ सिह को क्राइम ब्रांच, उप निरीक्षक नीरज कुमार शाही को मीडिया सेल से थानाध्यक्ष बिसुनपुरा, ब्रेजश कुमार मिश्र थानाध्यक्ष हनुमानगंज से पुलिस लाइन, राजेश कुमार मौर्य अहिरौली बाजार से थानाध्यक्ष तुर्कपट्टी, संजय कुमार मिश्र आई जी आर एस प्रभारी से रामकोला थानाध्यक्ष, बिसुनपुरा थानाध्यक्ष रहे अरबिन्द कुमार को प्रभारी आई जी आर एस, चौकी प्रभारी कुशीनगर महेन्द्र चतुर्वेदी को थानाध्यक्ष हनुमानगंज, चौकी प्रभारी तमकुहीराज संजय सिह को थानाध्यक्ष जट हा बाजार बनाया गया है।


पुलिस अधीक्षक कुशीनगर राजीव नारायण मिश्र ने बताया यह स्थान्तरण रूटीन प्रक्रिया में किया गया है।


रिपोर्ट: ओमप्रकाश कुमार


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ