सिएम योगी अगले पांच दिनों में पूर्वांचल की इन सीटों को बचाने की जंग लडेंगे

सिएम योगी अगले पांच दिनों में पूर्वांचल की इन सीटों को बचाने की जंग लडेंगे

सिएम योगी अगले पांच दिनों में पूर्वांचल की इन सीटों को बचाने की जंग लडेंगे



लोकसभा चुनाव को देखते उत्तर प्रदेश की अब बाकी 13 सीटों की जंग के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरी ताकत लगा दी है। अगले पांच दिनों में वह पूर्वांचल की इन सीटों को बचाने की जंग लडेंगे। इसमें सबसे ज्यादा फोकस उनका अपने गृह जिले गोरखपुर पर है। इसके अलावा वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीट वाराणसी पर भी पूरा ध्यान लगाए हुए हैं। इन पांच दिनों में वह एक दिन पश्चिम बंगाल जाकर भाजपा की रैलियों में देंगे।भाजपा के स्टार प्रचारक व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो महीने से पूरे प्रदेश व दूसरे राज्यों में धुआंधार रैलियां, रोड शो कर रहे हैं। चुनाव के छह चरण पूरे हो गये और अब आखिरी दौर की 13 सीटों को भाजपा के खाते में डालने की उनके सामने चुनौती है। यह सभी सीटें भाजपा व उनके सहयोगी दल ने जीती थीं। ऐसे में इन सीटिंग सीटों को जीतने के लिए पार्टी एड़ी चोटी जोर लगाये है। गोरखपुर सीट उपचुनाव में हार जाने के बाद भाजपा के लिए यह सीट अब जीतना प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है।सूत्रों के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ 13 मई सोमवार को गोरखपुर के पिपराइच व जैतपुर में जनसभा करेंगे।सके अलावा महाराजगंज व देवरिया के फाजिलनगर में रैली होगी। अगले दिन 14 मई को सीएम का बलिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग रैली में शामिल होंगे। इसके अलावा बांसगांव, कुशीनगर में रैली तो होगी ही साथ सीएम गोरखपुर में भी उसी रोज खजनी व जंगलकौडिया में जनसभा करेंगें। 16 मई को भी सीएम गोरखपुर में जनसभा करेंगे साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ भाजपा प्रत्याशी रविकिशन के समर्थन में रोड शो करेंगे। इसके बाद 17 मई को योगी की सभाएं सलेमपुर व बांसगांव में होंगी।


15 मई को पश्चिम बंगाल व बिहार जाएंगे योगी



सीएम योगी आदित्यनाथ की दूसरे राज्यों में बतौर स्टार प्रचारक भारी मांग है। उनका पश्चिम बंगाल जाने का कार्यक्रम है। वह उस रोज वह बारासात, कोलकाता नार्थ व कोलकाता साउथ में जनसभा करेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ