बहराइच: जनपद में पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 श्री ओ0पी0 सिंह द्वारा जनपद के पुलिस लाईन स्थित पुलिस मार्डन स्कूल/पुलिस लाईन का भ्रमण व निरीक्षण तथा पुलिस लाईन में स्थापित आदर्श मेस हाल का निरीक्षण किया गया ।पुलिस महानिदेशक महोदय को सर्वप्रथम बहराइच पुलिस द्वारा पीडब्लूडी गेस्ट हाऊस में गार्ड आफ आनर दिया गया तत्पश्चात पुलिस लाईन स्थित पुलिस मार्डन स्कूल में प्रधानाध्यापिका श्री मती निशा सिंह व बच्चों द्वारा बुके आदि देकर स्वागत किया गया । महोदय द्वारा पुलिस मार्डन स्कूल के बच्चों के कार्यक्रम में भाग लिया गया व अध्यापकों के साथ मीटिंग की गई ।महोदय द्वारा पुलिस मार्डन स्कूल में अध्यापको से बच्चों के अच्छी शिक्षा देने के लिये प्रेरित किया गया । प्रधानाध्यापक से स्कूल के संबन्ध में अन्य सुधार हेतु सुझाव दिया गया ।पुलिस मार्डन स्कूल के प्रधान अध्यापिका द्वारा पुलिस मार्डन स्कूल को मैट्रिक सतर तक करने का अनुरोध किया गया जिस पर महोदय द्वारा पर्याप्त भूमि व अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी कर पुलिस मार्डन स्कूल को मैट्रीक तक करने का आश्वासन दिया ।पुलिस लाईन में आदेश कक्ष हाल, पुलिस लाईन, व जीर्णोद्धार के उपरांत आरटीसी हेतु आवंटित आदर्श मेस भवन का निरीक्षण किया गया मेंस व लाईन में साफ सफाई व अन्य सुविधाओं के देखकर प्रसन्नता व्यक्त की गई ।
इस अवसर पर महोदय की पत्नी श्री मती नीलम सिंह (अध्यक्षा उ0प्र0 पुलिस वेलफेयर), पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र श्री राकेश सिंह, पुलिस अधीक्षक बहराइच डा0 गौरव ग्रोवर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री अजय प्रताप, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री रवीन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी लाईन श्री त्रिवेणी द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी नानपारा श्री अरुन चन्द,क्षेत्राधिकारी नगर श्री त्रयंबक नाथ दूबे प्रतिसार निरी0 श्री संतोष कुमार , पीआरओ पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश सिंह आदि मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ