निर्वाचन कार्य में सौपी गई जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी व सजगता के साथ निष्पक्ष होकर अंजाम दें : DM

निर्वाचन कार्य में सौपी गई जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी व सजगता के साथ निष्पक्ष होकर अंजाम दें : DM

निर्वाचन कार्य में सौपी गई जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी
व सजगता के साथ निष्पक्ष होकर अंजाम दें : DM



कुशीनगर जनपद से निर्वाचन कार्य में सौपी गई जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी व सजगता के साथ निष्पक्ष होकर अंजाम दें, जिससे किसी भी स्थिति में कोई भी आपके ऊपर अंगुली न उठा सके और कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न हो।जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 अनिल कुमार सिंह ने उपरोक्त उद्गार कलक्ट्रेट मीटिंग हाल में आयोजीत एआरओ तथा उनके साथ आये लेखपालों को ईवीएम मशीन में कैंडिडेट सेटिंग करने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम दौरान दिए डॉ0 सिंह ने कहा कि दिनांक 8, मई को ईवीएम वेयर हाउस में सभी एआरओ द्वारा इलेक्ट्रॉनिक मशीन मे कंडीडेट (प्रत्याशियों) का सेटिंग का कार्य सम्पन्न किया जाएगा ,प्रशिक्षण कार्यक्रम में एआरओ के साथ मे 5-5 लेखपाल भी सुविधा के दृष्टिगत रखे गए हैं ।उन्होने कहा की अपने अपनेकर्तव्यों को भली-भांित समझ लें जिससे बाद में किसी प्रकार का कोई दिक्कत न हो उक्त अवसर पर उप जिलानिर्वाचन अधिकारी विंध्यवासिनी राय , एआरओ/ उपजिलाधिकारी-पडरौना रामकेश यादव, कसया अभिषेक पाण्डेय, खडडा दिनेश कुमार, तमकुही अरविंद कुमार, हाटा प्रमोद कुमार सहित अधि0 अभि0 ग्रामीण अभि यंत्रण, विभाग सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ