महागठबंधन की जनाधार को देखते हुए बीजेपी के लोगो की आवाज हुई बंद - अखिलेश यादव

महागठबंधन की जनाधार को देखते हुए बीजेपी के लोगो की आवाज हुई बंद - अखिलेश यादव

महागठबंधन की जनाधार को देखते हुए बीजेपी के लोगो की आवाज हुई बंद - अखिलेश यादव



संत कबीर नगर संवाददाता धनघटा तहसील के बकौली बाग में सपा बसपा रालोद संयुक्त पार्टी की एक सभा का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रहे। अखिलेश यादव ने सभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर तीखा प्रहार किया और कहा कि भाजपा कहती है हमारा गठबंधन महा मिलावट है और जब बीजेपी 36 पार्टियों को मिलाकर चल रही है तो मिलावट नहीं है श्री यादव ने कहा कि हमारा गठबंधन मिलावट नहीं महागठबंधन का परिवर्तन है हमारे गठबंधन से भाजपा खेमे में बौखलाहट हो गई है पहले चरण से लेकर अब तक जहां भी वोट पड़े हैं गठबंधन की बढ़ते जनाधार को देखते हुए बीजेपी की आवाज बंद हो गई है परिवर्तन की हवा चल रही है उन्होंने कहा कि 2014 में सपने दिखाए गए थे हर साल एक करोड़ नौकरी देंगे नौकरी देने के बजाय छीन लिए गए और कहते हैं कि पकौड़ा बनाओ उनका घोषणा पत्र कहां गया और अपने वादे भूल गए 7 साल मैं क्या बदलाव आया खाद की बोरी से पांच-पांच किलो चोरी की गई नौकरी की चोरी की गई समाजवादी सरकार में नौजवानों में लैपटॉप बांटे गए थे 102, 108 एंबुलेंस चलाए गए डायल हंड्रेड की सुविधा दी गई। 2 साल बीत गए बाबा की सरकार ने कितने नौजवानों को लैपटॉप दी क्या करें बाबा को जब खुद ही लैपटॉप चलाने नहीं आता तो क्या दूसरों को लैपटॉप बाटेंगे इस सरकार में जहां पुलिस मौका पाती है तो जनता को ठोकती है और जहां जनता मौका पाती है तो पुलिस को ठोकती है यहां के सांसद ने अपने ही पार्टी के विधायक को सात जूतों की सलामी दी। यही कम है कम से कम 21 जूतों की सलामी देनी चाहिए थी। महा गठबंधन के प्रत्याशी भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की। सपा प्रमुख ने कहा कि चौकीदार हटेगा तो ठोकीदार भी हटेगा । यह कार्य समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे वहां दलबदलूओ का कोई स्थान नहीं है उनके लिए हमारे वहां हमेशा के लिए दरवाजे बंद हो चुके। श्री यादव ने कहा कि हमारा गठबंधन भाजपा को कोसों दूर छोड़ दिया है। कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्होंने सीएम योगी पर जमकर निशाना साधा ।कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधान परिषद सदस्य गणेश शंकर पांडे, एमएलसी संतोष यादव सनी भैया, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम पांडे, पूर्व विधायक अलगू चौहान, पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, युवा सपा नेता प्रदीप सिंह, युवा समाजसेवी अंकुर राज तिवारी, युवा समाजसेवी वैभव चतुर्वेदी, बसपा नेता हेमंत तिवारी चिल्लूपार विधायक विनय शंकर तिवारी चंद्र भूषण पांडे, मनमोहन पांडे अरविंद पांडे पिंटू तिवारी सूर्यमणि पांडे चिकन सिंह जिला महासचिव रमेश यादव अजीम खान संत यादव प्रेमचंद यादव राम दरस यादव लोरिक यादव सुरेंद्र यादव पूर्व सांसद, सोनू दुबे राधे मोहन तिवारी मीडिया प्रभारी अर्पणेश तिवारी राजेश यादव पहलवान संतोष मिश्रा पुन्न मिश्रा जावेद खान लाल बहादुर यादव फूलचंद यादव सपा नेता के डी यादव राम प्रकाश यादव राजमणि यादव जिला महासचिव श्री चंद यादव लाला पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष केसी यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ