कुशीनगर जनपद से UP 100 द्वारा संचालित दो पहिया PRV पर नियुक्त पुलिस कर्मियो को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री राजीव नरायण मिश्र द्वारा आज पुलिस लाइन्स में 'क्राईम किट बाक्स' वितरित किया गया। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा इन वाहनो पर नियुक्त कर्मियो को बताया गया कि चूँकि किसी घटना की सूचना पर पहुचने वाले आप 'फर्स्ट रिस्पाण्डर' है अत: घटनास्थल पर पहुचते ही सर्वप्रथम उपयुक्त सामग्री का प्रयोग करते हुए घटनास्थल को सुरक्षित कर दिया जाये।
उपस्थित पुलिस कर्मियो को यह भी बताया गया कि घटनास्थल सुरक्षित करने से घटना के संबंध में महत्वपूर्ण साक्ष्य सुरक्षित हो जाते है जिससे घटना के अनावरण/विवेचना/साक्ष्य संकलन/माननीय न्यायलय के समक्ष विचारण के समय पुलिस को मदद मिलती है।
इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक जयशंकर राय, प्रभारी डॉयल 100 धर्मेन्द्र सिंह, PRO नीरज शाही व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ