कुशीनगर: नीलगाय से टकराकर बाइक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत

कुशीनगर: नीलगाय से टकराकर बाइक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत


जनपद कुशीनगर के हाटा कोतवाली क्षेत्र के बकराबाद गांव के सामने हाटा-कप्तानगंज मार्ग पर एक नीलगाय से टकराकर बाइक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार चालक की बहन व चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी हाटा भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। करीब दो बजे कोतवाली क्षेत्र के बेलवा सुदामा गांव के निवासी महेंद्र सिंह का पुत्र अंगद सिंह (19 वर्ष) अपनी 16 वर्षीय बहन नीतू सिंह व चचेरे भाई अंकित सिंह के साथ बाइक से इलाज कराने हाटा आया था। इलाज कराने के बाद तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर वापस घर को लौट रहे थे। गांव के करीब दो किमी पहले बकराबाद उर्फ पिपरा शीतल गांव के समीप तेजी से सड़क पार कर रहे नील गाय से उनकी बाइक टकरा गई। इस घटना में बाइक चालक अंगद की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि नीतू व अंकित गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। यह देख आसपास के लोगों की भारी भीड़ जुट गई। लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी हाटा भिजवाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने नीतू व अंकित की हालत गंभीर बताते हुए गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ