कुशीनगर: मतगणना कार्य में लगे सुरक्षा बल सहित समस्त कार्मिको को अपनी अपनी ड्यूटी के साथ निभाये

कुशीनगर: मतगणना कार्य में लगे सुरक्षा बल सहित समस्त कार्मिको को अपनी अपनी ड्यूटी के साथ निभाये


कुशीनगर जनपद के मतगणना कार्य में लगे सुरक्षा बल सहित समस्त कार्मिको को अपनी अपनी ड्यूटी पूरी सर्तकता के साथ निभाये जाने हेतु निर्देशित कर दिया गया है तथा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना स्थल पर मोबाईल पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा तथा फोटोग्राफी भी वर्जित रहेगी। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 अनिल कुमार सिंह ने उपरोक्त निर्देश कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में मतगणना संबंधी तैयारियों की समीक्षा बैठक दौरान देते हुए कहा कि जिसकी भी ड्यूटी जहां निर्धारित होगी, उसे पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाये, जिससे किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था न हो और मतगणना कार्य सकुशल रुप से सम्पन्न हो सके। उन्होने बताया कि मतगणना कार्य में शान्तिपूवर्क सम्पन्न कराये जाने हेतु सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित कर ली गयी है, जिसके तहत कार्य पूर्ण किया जा रहा है। उन्होने बताया की मतगणना हेतु प्रत्याशी/एजेन्ट की एंट्री गेट न0 1 से होगी तथा वाहनो की पार्किंग हेतु अलग से व्यवस्था की गई है इसी प्रकार मतगणना कार्मिक के लिये आने की व्यवस्था अलग से रहेगी तथा उनके वाहन पार्किंग की व्यवस्था भी उसी जगह की गयी है।पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि अधीनस्थो को निर्देशित कर दिया गया गया है कि सभी संबंधितों की ड्यूटी से अवगत कराते निर्देशित करें कि कोई भी कर्मी अपनी ड्यूटी के दौरान लापरवाही नही बरतेगा। साथ ही मानवीय व्यवहार के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए कार्य को सफल बनाये।उक्त अवसर पर मा0 सामान्य प्रेक्षक राजा शेखर ,मुख्य विकास अधिकारी रामसूरत पाण्डेय, उप जिला निर्वाचनं अधिकारी विंध्यवासिनी राय, सहित समस्त उप जिलाधिकारी एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी गण आदि उपस्थित रहे।           



रिपोर्ट: ओमप्रकाश कुमार


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ