कुशीनगर: मैंने स्वच्छ भारत अभियान चलाकर 10 करोड़ से अधिक शौचालय बनवाए : पिएम मोदी
जनपद कुशीनगर के कप्तानगंज में रविवार को सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2019 को देखते हुए भाजपा लोकसभा प्रत्याशी विजय कुमार दुबे के पक्ष मे सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि गरीब को गंदगी में रहने का शौक नहीं होता वो उसकी मजबूरी होती है। लेकिन इन महामिलावटी लोगों ने कभी इस बारे में नहीं सोचा। मैंने स्वच्छ भारत अभियान चलाकर 10 करोड़ से अधिक शौचालय बनवाए। मैं जाति की राजनीति नहीं करता पर जब अन्य लोग इतना बोल रहे हैं तो आज बताता हूं कि मैं अति पिछड़ी जाति में पैदा हुआ था पर मेरी एक ही जाति है वो है गरीब जाति। मैं गरीब जरूर हूं पर मैं पूरे हिंदुस्तान के बारे में सोचता हूं ये बुआ-बबुआ दोनों ने मिलकर जितने दिन शासन किया उनसे ज्यादा समय तक मुख्यमंत्री रह के आया हूं लेकिन मैंने अपनी सुविधा के लिए कुछ नहीं किया न ही मेरा परिवार गरीब से अमीर हो गया। वंशवाद की बेल पकड़कर ये लोग अब इतना ऊपर चढ़ चुके हैं कि गरीब को तुच्छ मानते हैं। मुझे तो मौका मिला मैंने कुंभ में जाकर सफाईकर्मियों के पैर धोए और धन्य हुआ। हम पूर्वांचल को देश की गैस आधारित अर्थ व्यवस्था और कृषि उत्पादों का एक बड़ा हब बनाने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं मोदी ने कहा कि बेटियों पर अत्याचार करने वाले राक्षसी प्रवृत्ति के लोगों को सजा देने के लिए आपके इस चौकीदार ने फांसी की सजा का प्रावधान किया है। कांग्रेस सरकार की भी नीयत सही होती तो अलवर में जो हुआ उसे छिपाने व दबाने में नहीं लगती। भ्रष्टाचार हो महंगाई हो या 1984 में हजारों सिखों का कत्ल मामला हुआ हो इनका यही जवाब होता है कि हुआ तो हुआ।बताते चलें कि पीएम मोदी के जनसभा को संबोधित करते हजारों लोगों से कतार लगा रहा व पीएम मोदी के भाषण पर लोगों का लगातार तालियां बजती रही और हर हर मोदी घर घर मोदी का नारा भी लगता रहा। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि हमारा प्रयास रहा है कि हम संस्कृति और आस्था के केंद्रों का प्रचार प्रसार करें। लेकिन सिर्फ अपना परिवार देखने वाले कांग्रेस और महामिलावटी लोगों ने अपनी संस्कृति, अपनी ताकत व अपने राष्ट्र नायकों की परवाह नहीं की।बाबा साहेब आंबेडकर से जुड़े स्थानों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित करने का काम आपके इस सेवक ने किया है। इस जनसभा को संबोधित करते मुख्यमंत्री आदित्य नाथ फिल्मी स्टार रविकिशन स्वामी प्रसाद मौर्य पुर्व विधायक बिजय दुबे प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव कुमार शुक्ला प्रभारी पंकज सिंह जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी जिला मंत्री आदित्य मिश्रा व सैकड़ों नेता गण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ