कुशीनगर: कभी चायवाला तो कभी चौकीदार, अब कौन इन पर भरोसा करेगा? :अखिलेश यादव

कुशीनगर: कभी चायवाला तो कभी चौकीदार, अब कौन इन पर भरोसा करेगा? :अखिलेश यादव

कुशीनगर: कभी चायवाला तो कभी चौकीदार, अब कौन इन पर भरोसा करेगा? :अखिलेश यादव



जनपद कुशीनगर के पडरौना में सोमवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव पूरे रौ में दिखे। गठबंधन के सपा प्रत्याशी एनपी कुशवाहा के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा में उन्होंने भाजपा और पीएम-सीएम को सीधे निशाने पर रखा। बोले, चायवाला बनकर सत्ता में आए प्रधानमंत्री अपने वायदों को भूल गए। अब चाय का नशा उतर गया है और पूरी चाय ही खराब निकली। जब चाय खराब निकली तो अब चौकीदार बनकर लोगों के बीच आ रहे हैं।भाजपा पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बिना दूध के चाय अच्छी नहीं बन सकती। कभी चायवाला तो कभी चौकीदार, अब कौन इन पर भरोसा करेगा? लोगों से सवाल किया चौकीदार की चौकी छीनोगे कि नहीं? सपा अध्यक्ष ने कहा कि 23 मई को दिल्ली सरकार चली जाएगी और इसके पीछे-पीछे प्रदेश सरकार भी रूखसत होने वाली है।कहा कि किसानों की आय दोगुना करने फसल मुनाफा डेढ़ गुना करने वाले भाजपाई गन्ना खरीदना, मिल चलाना तो भूल ही गए, अब खाद की बोरियों से खाद की घटतौली करा दी गई। अब इसी से दो हजार रुपए वापस किया जा रहा है। कहा कि अच्छे दिन आएंगे का शोर मचाने वाले अब अच्छे दिन की चर्चा ही क्यों नहीं करते? प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि बाबा ने उनके घर से टोटी चोरी होने का ढिंढोरा पिटवाया। अब सरकार इतनी फेल हो गई है कि दिल्ली की सरकार के पीछे बाबा की सरकार भी जाने वाली है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ