कुशीनगर: जनपद मे निर्वाचन को प्रभावित करने वाली यदि कोई गतिविधि संभावित हो तो समय रहते अवगत करायें: DM

कुशीनगर: जनपद मे निर्वाचन को प्रभावित करने वाली यदि कोई गतिविधि संभावित हो तो समय रहते अवगत करायें: DM


कुशीनगर जनपद मे निर्वाचन को प्रभावित करने वाली यदि कोई गतिविधि संभावित हो तो समय रहते अवगत करायें, जिसे जिला प्रशासन उसका संज्ञान लेकर उस पर कार्यवाही करते हुए निर्वाचन को निर्विघ्न रुप से सम्पन्न करा सके। मा0 सामान्य प्रेक्षक राजा शेखर ने उपरोक्त विचार विकासभवन सभागार में आयोजित समस्त नोडल/ सहायक नोडल अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में व्यक्त किए। उन्होने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशो के अनुरुप मतदान सम्पन्न कराना है,इसके लिए हम सभी को अपनी-अपनी भुमिका पूरी जिम्मेदारी के साथ निभानी होगी और सभी व्यवस्थायें भी सुनिश्चित की जायेगी। उन्होने कहा कि हम सभी का यह प्रयास रहे कि प्रत्येक पहलू पर जागरूकता पूर्वक तथा निष्पक्ष हो कर कार्य करना होगा।


उन्होंने निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अनुपालन शत प्रतिशत सुनिश्चित किये जाने के साथ ही किसी भी स्तर पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो और मतदान सुचितापूर्वक सम्पन्न हो।   मा0 प्रेक्षक पुलिस विभाग के आईपीएस मनीष अग्रवाल ने कहा कि समय रहते कारणों का निदान होना चाहिये जिससे निर्वाचन दौरान व्यवधान की स्थिति उत्पन्न न होने पाए , उन्होंने सभी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय से करने व आपस मे एक दूसरे से जानकारियों को साझा करने हेतु निर्देशित किया ! जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 अनिल कुमार सिंह ने उक्त अवसर पर कहा  कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 को निर्विघ्न रुप से सम्पन्न कराने के लिये जिला प्रशासन कृत संकल्पित है। इसके लिए निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशो के अनुरुप सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की जा रही है और जो भी शेष रह गयी है, उन्हे भी समय रहते पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होने कहा कि इसके लिए लगातार हर स्तर पर मानीटरिंग की जा रही है साथ ही यह भी प्रयास किया जा रहा है कि मतदाताओं को अपने मताधिकार के लिए जागरुक बनाया जाए, जिससे वे अपने मताधिकार का प्रयोग आगामी 19 मई को निड़र होकर कर सके।


 डॉ0 सिंह ने बैठक दौरान जिला प्रसाशन द्वारा की गई तैयारियों से अवगत कराते हुए कहा कि संवेदनशील व बरनेबुल बूथो पर लगातार संज्ञान लिया जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति, दल अथवा समाज किसी भी प्रकार से मतदाताओं को प्रभावित न कर सके और सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग स्वतंत्र होकर अपने मनमुताबिक इसका प्रयोग करें। उन्होने बताया कि इसके लिए पुलिस प्रशासन व जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट टीम बनाकर मतदाताओं से जानकारी ले रहे है और जहां भी कोई गलत गतिविधि संज्ञान में आती है तो संबंधित के विरुद्व नियमानुसार कार्यवाही भी सुनिश्चित की जा रही है।
 


बैठक में पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र द्वारा सुरक्षा एवं अर्धसैनिक बलों के संबंध में पूर्ण जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रामसूरत पांडेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विंध्यवासिनी राय , समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट, सहित समस्त नोडल/ सहायक नोडल अधिकारी सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे ।     बैठक पश्चात कंट्रोल रूम , निर्वाचन कार्यालय सहीत एनआईसी का निरीक्षण सामान्य/ पुलिश प्रेक्षक दवार किया गया ,निरीक्षण दौरान सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए निरीक्षण अवसर पर जिलाधिकारी डॉ0 अनिल कुमार सिंह व एडीएम विंध्यवासिनी राय सहित समस्त उप जिलाधिकारी उपस्थित रहे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ