कुशीनगर: चीनी मिल मिल यार्ड मे ट्रेलर से दबकर किसान की दर्दनाक मौत

कुशीनगर: चीनी मिल मिल यार्ड मे ट्रेलर से दबकर किसान की दर्दनाक मौत


कुशीनगर जनपद के रामकोला नगर स्थित त्रिवेणी चीनी मिल के केन यार्ड में सोमवार को दोपहर के समय ट्रेलर के नीचे दबकर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस काफी मशक्कत के बाद शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया तथा ट्रैक्टर ट्रेलर सहित आरोपी ड्राइवर को थाने ले गयी ।
मिली जानकारी क अनुसार कसया थानाक्षेत्र के ग्राम-बैदौली महुआडीह निवासी सुरेश पुत्र श्री मिश्रा उम्र लगभग 50 वर्ष सोमवार को गन्ना लेकर स्थानीय चीनी मिल पर आये थे।उनके साथ गाँव के अन्य साथी भी गन्ना लेकर आये थे। सोमवार को दोपहर में तेज धूप होने के वजह दो अन्य ड्राइवरों के साथ ट्रैक्टर के साथ जुड़े डबल ट्रेलर के नीचे सो गये। कुछ समय बाद गाँव का ही एक युवक ट्रैक्टर को आगे बढा दिया जिससे सुरेश मिश्रा के सिर पर टेलर का पहिया चढ़ गया और मौके पर ही दम तोड़ दिये। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रेलर के नीचे साथ मे सो रहे एक व्यक्ति का हाथ फ्रैक्चर हुआ है और एक व्यक्ति सुरक्षित बच गया। मृतक के चार बेटी और एक पुत्र सहित कुल पांच संतानें है। सूचना पर पहुंचे मृतक की पत्नी दहाड़े मारकर रो रही थी । सबसे छोटा बेटा लगभग 13 वर्ष का है। पांच बच्चों में से किसी की भी शादी नहीं हुई है।परिजनों के साथ गाँव के पहुँचे प्रधान तथा शुभचिंतकों ने चीनी मिल के कारखाना प्रबंधक मानवेन्द्र राय से नौकरी की गुहार लगाई। समाचार लिखे जाने तक इसी मुद्दे पर चर्चा जारी थी।सूचना पाकर घटनास्थल पर पुलिस भी पहुंच गये और शव को अन्त्यपरीक्षण हेतु सील कर दी लेकिन कुछ लोग शव रोक रहे थे ताकि मिल प्रबंधन नौकरी देने वाली बात लिखित रूप में दे।जबकि कारखाना प्रबंधक श्री राय का कहना था कि अगर लड़का नाबालिग है तो कल आप अपने सगे संबंधी में से एक को लेकर आ जाइयेगा उसको नौकरी दे दी जायेगी।बात न बनता देख अन्य थाने की पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गयी । मौके पर सीओ सहित रामकोला , नेबुआ नौरंगिया और कप्तानगंज थाने की पुलिस पहुंच गई । रामकोला पुलिस ट्रैक्टर ट्रेलर सहित आरोपी ड्राइवर को थाने ले आई गया


ओमप्रकाश कुमार की रिपोर्ट कुशीनगर से


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ