कुशीनगर: अवैध शराब विक्रय / निष्कर्षण के विरुध्द की गयी कार्यवाही
जनपद के थाना तरयासुजान पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त 1- जितेन्द्र पाण्डेंय पुत्र कुबेर पाण्डेय साकिन भैरवा थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 45 शीशी बबली- बन्टी देशी शराब बरामद कर मु0अ0सं0-243/19 धारा- 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना ने0 नौ0 पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त 1- आलम पुत्र करमुल्ला साकिन बरगवा ताना ने0 नौ0 जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-135/19 धारा- 60, आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
वांछित अभियुक्तों के विरूध्द की गयी कार्यवाही
जनपद में थाना अहिरौली बाजार पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त रितेश कुमार सिंह पुत्र स्व0 राजेन्द्र सिंह सा0 तुर्कडीहा थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीगर को सम्बन्धित मु0अ0सं0-128/19 धारा 363,366IPC व 7/8 पाक्सों एक्ट के अन्तर्गत गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा शान्ति भंग में की गयी निरोधात्मक कार्यवाही
जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 13 नफर अभियुक्तों को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही किया गया है
1. मोटर वाहन अधिनियम में की गयी कार्यवाही कुल 71 वाहन से शमन शुल्क- रु0- 11300।
2. वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी- (कुल- 02)
3. आबकारी एक्ट में मु0-02, अभि0-02, बरामदगी-10 लीटर अवैध कच्ची शराब व 45 शीशी देशी शराब।
0 टिप्पणियाँ