बहराइच : आगामी लोकसभा चुनाव शान्तिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद बहराइच के निम्नलिखित थानों द्वारा केन्द्रीय अर्धसैनिक बल व थाना पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से जनपद के विभिन्न स्थानों पर फ्लैग मार्च किया गया व लोगो को निर्भीक होकर मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया गया । को0 नगर-क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निर्देशन में थाना क्षेत्र के नाजिरपुरा, घंटाघर, रोडवेज,आदि स्थानों पर पैदल गस्त / रुटमार्च कर लोगो को लोगो को निर्भिक होकर मतदान हेतु प्रेरित किया गया ।थाना दरगाह शरीफ में प्रभारी निरी0 दरगाह शरीफ के नेतृत्व में पलरीबाग, नुरूद्दीनचक, डिहा,अशोखा आदि स्थानों पर पैदल गस्त किया गया ।थाना कैसरगंज में- क्षेत्राधिकारी कैसरगंज के निर्देशन में थाना पुलिस व केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों द्वारा कस्बा कैसरगंज, एनी हतेन्सी, जमापुर,गंण्डारा , प्यारेपुर, रसूलाबाद, निन्दीपुर, आदि स्थानों पर पैदल गस्त किया गया ।थाना फखरपुर थाना- फखरपुर में प्रभारी निरीक्षक फखरपुर के नेतृत्व में मदनकोठी, टेड़वा महन्त, मरौचा, बुबकापुर आदि स्थानों पर अर्धसैनिक बलों के द्वारा पैदलगस्त किया गया ।थाना नवाबगंज में – थाना क्षेत्र नवाबगंज में प्रभारी निरी0 श्री रामजी यादव के नेतृत्व में कस्बा नवाबगंज, निम्निहारा, पंडोहिया,वेलवाभारी, अवधूतगाँव आदि स्थानों पर पैदल गस्त/फ्लैग मार्च किया गया ।थाना रिसिया- थाना रिसिया में कमाली, रिसिया जमाल.सहनवाजपुर, अलिया बुलबुल, झाला तरहर, गुरुदत्तपुरवा आदि स्थानों पर केन्द्रीय अर्धसैनिक बलो के द्वारा पैदल गस्त/फ्लैग मार्च किया गया ।इसी प्रकार अन्य थाना क्षेत्रो में भी केन्द्रीय बलों व स्थानीय पुलिस द्वारा पैदल गस्त किया गया ।
0 टिप्पणियाँ