जेई के 6 वर्षीय बालक का अपहरण कर 50 लाख की फिरौती मांगने की योजना बनाते हुए 02 शातिर अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
जनपद जौनपुर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये चेकिंग अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी केराकत के निकट नेतृत्व में दिनांक 06/05/2019 को निरीक्षक राजीव सिंह प्रभारी स्वाट टीम व प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह मय हमराह पुलिस बल के तलाश वांछित/वारण्टी अभियुक्तगण त्रिलोचन बाजार में मामूर थे कि जरिये मुखबीर खास सूचना मिली कि लूटेरों का एक गिरोह ओइना नहर पुलिया पर बैठकर किसी लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं । इस सूचना पर निरीक्षक राजीव सिंह प्रभारी स्वाट टीम व प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह मय हमराह पुलिस बल के पुलिया से 100 कदम पहले मार्ग पर गाड़ी छोड़ कर निरीक्षक मय हमराह के साथ सड़क मार्ग से पुलिया की तरफ तथा प्रभारी निरीक्षक जलालपुर नहर के दक्षिणी पटरी से होकर ओइना नहर पुलिया की तरफ बढ़े की पुलिया से करीब 10 कदम पहले पूर्व में बनायी गयी योजना में बात-चीत में मसरूफ थे कि हम पुलिस बल के लोग एक बारगी टार्च की रोशनी जलाते हुए उनके पास पहुँचे कि बदमाश हड़बड़ा कर उठ कर हम पुलिस वालो को लक्ष्य साधकर जान से मारने की नियत से फायर किये संजोग बस बदमाशों द्वारा चलायी गयी गोली हम पुलिस वालो में किसी को नहीं लगी तथा बदमाश पुलिया के पास खड़ी मोटर साइकिल पर सवार होकर भागने का प्रयास किये कि हड़बड़ी में दो बदमाश असन्तुलित होकर मोटर साइकिल सहित पुलिया के पास गिर पड़े तथा दो बदमाश मोटर साइकिल से अन्धेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे । पुलिया के पास गिरे बदमाशों को समय 20.35 पर पकड़ लिया गया । जिनका नाम -पता पूछते हुए जामा तलाशी लिया गया तो एक ने अपना नाम शनि यादव पुत्र सुरेश यादव निवासी बेल्छा थाना बक्शा जनपद जौनपुर हाल पता ग्राम तुलापुर थाना जलालपुर जौनपुर व दूसरे ने अपना नाम सत्यम यादव पुत्र राकेश यादव निवासी उमरपुर थाना बक्शा जनपद जौनपुर बताया तथा जामा तलाशी से एक पिस्टल 32 बोर एक जिन्दा कारतुस एक खोखा कारतूस 32 बोर , एक तमंचा 315 बोर एक जिन्दा कारतूस एक खोखा कारतूस 315 बोर लूट के दो मोबाइल सेट व छिनैती के 10,000 रूपया नगद तथा चार अन्य मोबाइल बरामद हुआ । जिसपर अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 138/19 धारा 307,399,401 भा0द0वि0 , मु0अ0सं0 139/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम शनि यादव , मु0अ0सं0 140/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम सत्यम यादव के थाना हाजा पर पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1. शनि यादव पुत्र सुरेश यादव निवासी बेल्छा थाना बक्शा जनपद जौनपुर हाल पता ग्राम तुलापुर थाना जलालपुर जौनपुर ।
2. सत्यम यादव पुत्र राकेश यादव निवासी उमरपुर थाना बक्शा जनपद जौनपुर ।
बरामदगी का विवरण-
1. 1 पिस्टल 32 बोर एक जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस 32 बोर।
2. 1 तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस।
3. दो मोबाइल सेट (लूट से सम्बन्धित )
4. छिनैती के 10,000 रूपया नगद।
5. चार अन्य मोबाइल।
6. एक अपाचे मोटरसाइकिल 200 सीसी।
गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास-
1.शनि यादव पुत्र सुरेश यादव निवासी बेल्छा थाना बक्शा जनपद जौनपुर हाल पता ग्राम तुलापुर थाना जलालपुर जौनपुर ।
1. मु0अ0सं0 778/16 धारा 323 504 506 354 भादवि थाना जलालपुर जौनपुर।
2. मु0अ0सं0 1149/16 धारा 458 380 भादवि थाना जलालपुर जौनपुर।
3. मु0अ0सं0 449/17 धारा 379 भादवि थाना जलालपुर जौनपुर।
4. मु0अ0सं0 1196/17 धारा 392 411 भादवि थाना जलालपुर जौनपुर।
5. मु0अ0सं0 1206/17 धारा 420 467 468 471 171 307 392 भादवि थाना जलालपुर जौनपुर।
6. मु0अ0सं0 1207/17 धारा 3/25 arms act थाना जलालपुर जौनपुर।
7. मु0अ0सं0 152/17 धारा 3(i) गुण्डा एक्ट थाना जलालपुर जौनपुर।
8. मु0अ0सं0 1191/17 धारा 392 411 भादवि थाना केराकत जौनपुर।
9. मु0अ0सं0 1033/17 धारा 392 411 भादवि थाना सिकरारा जौनपुर।
10. मु0अ0सं0 1341/17 3(i) गैगेस्टर एक्ट थाना जलालपुर जौनपुर।
11. मु0अ0सं0 221/18 धारा 504 506 भादवि थाना जलालपुर जौनपुर।
12. मु0अ0सं0 28/19 धारा 356 379 411 भादवि थाना जलालपुर जौनपुर।
13. मु0अ0सं0 138/19 धारा 307 399 401 भादवि थाना जलालपुर जौनपुर।
14. मु0अ0सं0 139/19 धारा 3/25 arms act थाना जलालपुर जौनपुर।
15. मु0अ0सं0 165/19 धारा 392 411 भादवि थाना सरायख्वाजा जौनपुर।
2. सत्यम यादव पुत्र राकेश यादव निवासी उमरपुर थाना बक्शा जनपद जौनपुर ।
1. मु0अ0सं0 138/19 धारा 307 399 401 भादवि थाना जलालपुर जौनपुर।
2.मु0अ0सं0 28/19 धारा 356 379 411 भादवि थाना जलालपुर जौनपुर।
3.मु0अ0सं0 140/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जलालपुर जौनपुर।
4.मु0अ0सं0 165/19 धारा 392 411 भादवि थाना सरायख्वाजा जौनपुर।
गिरफ्तार/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. नि0 राजीव कुमार सिंह,प्रभारी स्वाट टीम जनपद जौनपुर ।
2. नि0 अतुल नरायण सिंह, प्रभारी सर्विलांस जनपद जौनपुर।
3. नि0 विनय प्रकाश सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना जलालपुर जौनपुर।
4. उ0नि0 ओमप्रकाश थाना जलालपुर, हे0का0 सुरेश सिंह, का0 अजय कुमार राव जनपद जौनपुर ।
5. हे0का0 रामकृत यादव, का0 अमित सिंह, का0 अजय जायसवाल सर्विलांस टीम जौनपुर।
6. हे0का0 प्रदीप यादव,का0 जयशील तिवारी, का0 सुशील सिंह, का0 तेज बहादुर सिंह, का0 अमित कुमार सिंह, का0 बेद प्रकाश राय,का0 चालक रिंकू स्वाट टीम जनपद जौनपुर।
पूछताछ आख्या- पूछताछ में अभियुक्त शनि यादव ने बताया कि मै सत्यम, प्रशान्त यादव व सानू यादव ने मिलकर विकास भवन में जेई के पद पर नियुक्त कुँवर विक्रम यादव के 6 वर्षिय बालक का अपहरण कर 50 लाख की फिरौती लेने की योजना बनाये थे इसी योजना की तैयारी मे हम लोगों ने सरायख्वाजा में एक व्यक्ति को पिस्टल दिखा कर 02 मोबाइल लूटे फिर लाइन बाजार नईगंज स्थित जेई के मकान की हमलोगों ने दो दिन तक रैकी कर घटना को अंजाम देकर भागने को रास्ते का निर्धारण किये तथा बरामद लूट की मोबाइल से फोन कर जेई से 50 लाख की फिरौती माँग करते तभी आप लोगों ने हमलोगों को पकड़ लिये। इसके अतिरिक्त हम लोग जलालपुर, सरायख्वाजा, केराकत में पूर्व मे कई लूट कर चुके हैं।
0 टिप्पणियाँ