गुप्त मतदान को सार्वजनिक करने वाले मतदाताओं को किया जा रहा ट्रेस

गुप्त मतदान को सार्वजनिक करने वाले मतदाताओं को किया जा रहा ट्रेस

गुप्त मतदान को सार्वजनिक करने वाले मतदाताओं को किया जा रहा ट्रेस



चुनाव आयोग के अनुसार जिन-जिन लोगों ने मतदान के दिन गोपनीयता को भंग करते हए अपने वीडियो/फोटो मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर डाले है उनकी पहचान की जा रही है। फेसबुक और व्हाट्सऐप पर ऐसे वीडियो का विश्लेषण किया जा रहा है।
इनमे कइयों के वीडियो में वीवीपैट मशीन के बारकोड, कुछ में अगले मतदाता के नाम की पुकार, कुछ में भाग संख्या की आवाज और और कुछ में साथ लाये दस्तावेज, कुछ में पर्ची पर क्रम संख्या जैसे अनेक चिन्ह मिले है जिनके आधार पर इनकी पहचान कर इन्हें अरेस्ट करने के साथ ही सजा और जुर्माने से दण्डित किया जा सकता है। आयोग का कहना है कि मतदान केंद्र में मोबाइल सिर्फ पीठासीन अधिकारी को ही ले जाने की अनुमति थी । इनके अलावा जिन्होंने भी इस गोपनीयता को भंग किया है वे सजा के दायरे में आते है और ऐसे लोगों की पहचान के लिए समस्त अधिकारियों को आदेश दिए जा चुके हैं....


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ