अज्ञात कारणों से लगी आग, एक रिहायशी फूस की झोपड़ी जलकर खाक

अज्ञात कारणों से लगी आग, एक रिहायशी फूस की झोपड़ी जलकर खाक


बस्ती: स्थानीय थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव में शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजे अज्ञात कारणों से लगी आग में एक रिहायशी फूस की झोपड़ी जलकर खाक हो गई ।जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव के पूरब किनारे स्थित लल्लू महरा परिवार सहित अपने मकान में मौजूद थे कि अचानक झोपड़ी धू-धू कर जलने लगी घर में लगी आग को देख शोर मचाते हुए परिवारी जन बाहर भाग कर जान बचायी शोर सुनकर भारी मात्रा में पहुंचे ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक घर में रखा गृहस्थी का सारा सामान व अनाज जलकर खाक हो गया।आग की सूचना पर दमकल पहुंचने से पहले आग बुझाई जा चुकी थी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ