आखिर कब तक होता रहेगा लड़कियों पर जुल्म कब जगेगा प्रशासन

आखिर कब तक होता रहेगा लड़कियों पर जुल्म कब जगेगा प्रशासन


लखीमपुर खीरी: थाना खीरी के ग्राम नकटी निजामपुर में गत रात्री को 13 शाल की छात्रा बेबी की गैंग रेप के बाद फ़ांसी पर लटकाकर हत्या कर दी गयी थी। खीरी पुलिस ने बेबी की लाश का पोस्टमार्टम कराया जिसमे गैंग रेप,सरीर में चोटों के निशान सहित मौत का कारण फ़ांसी पर लटकने से होना पाया गया। परन्तु कुछ कलम कारों को पुलिस ने गुमराह करते हुए बेबी की मौत फ़ांसी पर लटकने से होने की जानकारी दी। जिसे पढ़ कर बेबी के परिजन आग बबूला होते हए लाश को अपने दरवाजे पर रखते हुए कहा जब तक pm रिपोर्ट नही देख लेंगे तब तक लड़की का दाह संस्कार नही करेंगे।खीरी पुलिस मौके पर पहुंच कर परिजनों को सन्तुष्ट किया तब जाकर अब 11,53 बजे बेबी की लाश का दाह संस्कार करने को परिजन राजी हुए।समाचार लिखे जाने के समय तक खीरी पुलिस मौके पर मौजूद है।अब देखना यह है की खीरी पुलिस कितनी जल्दी भ्रष्टाचारी भेडियों कॊ जेल के सलाखों के पीछे डाल पाती है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ