यूपी के दिग्गजों की किस्मत दांव पर

यूपी के दिग्गजों की किस्मत दांव पर


 


उत्तर प्रदेश की नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ., हाथरस, मथुरा, आगरा और फतेहपुर लोकसभा सीटों पर मतदान हाे रहा है। उत्तर प्रदेश के प्रमुख उम्मीदवारों में मथुरा से अभिनेत्री और भाजपा नेता हेमामालिनी, फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर, आगरा से यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री और भाजपा नेता के एसपी बघेल, अमरोहा से बसपा उम्मीदवार दानिश अली प्रमुख हैं। उत्तर प्रदेश में लोकसभा के दूसरे चरण के चुनाव में कुल 85 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।मतदान सुबह सात बजे से प्रारंभ हो गए थे। गर्मी से बचने के लिए सुबह से लाइनों में लगकर वोट देने को आतुर नजर आए।


-दूसरे चरण के चुनाव में नौ बजे तक उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर अबतक 3.99 फीसदी मतदान हुआ है।
-अखिलेश यादव ने कहा कि आज के दूसरे चरण के मतदान में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें। लोकतंत्र में एक दिन का मतदान न केवल पांच साल बल्कि आने वाले दशकों की भी दिशा तय करता है. सशक्त लोकतंत्र के लिए मतदान अवश्य करें।
-मथुरा में यूपी के कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने गोवर्धन ब्लॉक के बूथ नंबर 48 पर अपना वोट डाला।


-हाथरस से गठबंधन ने चार बार सांसद रह चुके पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामजी लाल सुमन को उम्मीदवार बनाया है, यहां उनके मुकाबले इगलास क्षेत्र से मौजूदा बीजेपी विधायक राजवीर सिंह और कांग्रेस के त्रिलोकी नाथ दिवाकर ताल ठोंक रहे हैं।


मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू ने बताया कि द्वितीय चरण में भाजपा के 8, कांग्रेस-8, बसपा -6, सपा-1, रालोद-1 व शेष अन्य निर्दलीय प्रत्याशी हैं।


दूसरे चरण में 9 जिलों के 8 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या-1,41,94,132 (एक करोड़ इक्तालीस लाख चौरानबे हजार एक सौ बत्तीस ) है। इसमें 76,36,857 (छिहत्तर लाख छत्तीस हजार आठ सौ सत्तावन) पुरूष व 65,56,504 (पैसठ लाख छप्पन हजार पांच सौ चार) महिला मतदाता हैं। वहीं थर्ड जेंडर की संख्या 771 है।


संवेदनशील और अति संवेदनशील केन्द्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा के तौर पर अर्धसैनिक बलों के सशस्त्र जवान तैनात किए गए हैं। 1121 बूथों पर डिजिटल कैमरे और 781 केन्द्रों पर वीडियो कैमरे लगाए गए हैं। 1614 बूथों की वेब मनिटरिंग की जा रही है। वोटिंग के लिए 19367 ईवीएम बैलट यूनिट, 19348 कंट्रोल यूनिट और 20527 वीवीपैट मशीने लगाई गई हैं।


उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा के साथ ही निगरानी के लिए 1346 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 187 जोनल मजिस्ट्रेट और 617 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ