लोकसभा चुनाव के लिए आज चौथे चरण के लिए आज 9 राज्यों की 72 सीटों पर वोटिंग जारी है। आम लोगों के साथ ही कई सिलेब्रिटीज वोट डालने पहुंचे, जिनमें प्रियंका चोपड़ा, रेखा, कंगना रनौत, दीया मिर्जा, परेश रावल जैसे कई सितारे मतदान करने पहुंचे।वोट देकर बाहर आईं कंगना ने लोगों से मतदान करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। पोलिंग बूथ पर मौजूद मीडिया को सम्बोधित करते हुए कंगना ने कहा, 'यह दिन बेहद महत्वपूर्ण है और यह पांच साल में एक बार आता है, इस दिन का इस्तेमाल करना चाहिए।मुझे लगता है कि सही मायने में भारत अब आजाद हो रहा है, इससे पहले हम कभी मुगल, कभी ब्रिटिश तो कभी इटैलियन गवर्नमेंट के गुलाम थे, तो अपना स्वराज का हक है उसे आजमाइए और जरूर आज इसका उपयोग कीजिए।'
0 टिप्पणियाँ