वाहन की टक्कर में मैजिक वाहन में सवार आर्केस्ट्रा ग्रुप की 1 नर्तकी की मौत
कुशीनगर के हाटा कोतवाली क्षेत्र के सोनबरसा गांव के पास नहर के पुल पर ट्रक ओवरटेक करते समय लोडर मैजिक वाहन ट्रक से टकराकर पलट गयी। मैजिक वाहन में सवार आर्केस्ट्रा ग्रुप की 1 नर्तकी की मौत हो गयी जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया।
शुक्रवार देर शाम कोतवाली के समीप सौ मीटर पूरब फोरलेन के दक्षिणी लेन में राज आर्केस्ट्रा पार्टी के कलाकार कुशीनगर से लोडर मैजिक वाहन से गोरखपुर एक शादी समारोह में कार्यक्रम में जा रहे थे। जैसे ही मैजिक सोनबरसा गांव के समीप पुल पर पहुंचा तो गन्ना लेकर जा रहे ट्रक के ओवर करते समय अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गयी तथा ट्रक के आगे पलट गयी। मैजिक में बैठे निमाई उम्र 50 वर्ष, मीनू 21 वर्ष, सपना उम्र 17 वर्ष निवासी पंजाब व आकाश निवासी पोखर भिन्डा हाटा गम्भीर रुप से घायल हो गये।
उसमें बैठी नर्तकी मानशी उम्र 25 वर्ष निवासी पंजाब मैजिक के नीचे दब गयी, जिससे उसका सिर कट गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। चार अन्य घायलों को हाटा सीएचसी भेजा गया जहां सभी स्थिति गंभीर देख डाक्टरों ने मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव सहित वाहन को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी।
0 टिप्पणियाँ