महराजगंज: मुखबिर के द्रारा सोनौली पुलिस और एसएसबी को दोपहर 345 पर सूचना मिला की होटल निरंजन के पीछे एक बहुत बडी हेरोइन की तस्करी होने वाला है सूचना को गंम्भीरता से लेते हुवे पुलिस और एस एस बी के लोग समय ना गवाते हुवे मुखबिर के बताये हुवे सूचना पर निकल पडे जहा सोनौली पुलिस व एस एस बी के लोगो ने घेराबंन्दी किये और मौके से एक युवक को 45 लाख की हेरोइन व एक नेपाली स्कूटी सहित गिरफ्तार कर लिये पकडे गये युवक का पहचान महबूब पठान पुत्र महमूद पठान उर्म 20 वर्ष निवासी भलवारी वार्ड नं 7 नगरपालिका तिलोत्तमा थाना मंगलापुर रुपनदेही नेपाल निवासी के रुप मे हुई पकडे गये आरोपी को पुलिस कोतवाली ले गई टीम मे सोनौली इंसपेक्टर। अमित कुमार ,siविनोद कुमार राय संयुक्त टीम सहित सभी लोग मौजूद रहे सोनौली पुलिस व एस एस बी की यह बहुत बडी सफलता है
0 टिप्पणियाँ