तीन बच्चों के पिता पर शादी व अपहरण और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज

तीन बच्चों के पिता पर शादी व अपहरण और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज

तीन बच्चों के पिता पर शादी व अपहरण और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज



कुशीनगर:जनपद के रामकोला थाना अन्तर्गत एक गांव की रहने वाली किशोरी संग तीन बच्चों के पिता पर शादी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी अपहरण और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया। गुरुवार को महिला आरक्षी की देखरेख में किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। एसओ दिलीप कुमार पांडेय ने बताया कि आरोप है कि 13 वर्षीय किशोरी के पिता बाहर रहकर मेहनत मजदूरी करते है। इधर किशोरी की शादी तीन बच्चों के पिता से कर दिया गया। पिता घर लौटा तो उसे मामले की जानकारी हुई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर गई और पीड़ित पिता और उसकी बेटी को थाने लाई। पीड़ित पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ अपहरण और दुष्कर्म का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ