स्मृति ईरानी चुनाव प्रचार के दौरान गौरीगंज के मवई गांव में वॉलीबॉल खेलती नजर आईं
अमेठी से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी स्मृति ईरानी चुनाव प्रचार के दौरान गौरीगंज के मवई गांव में वॉलीबॉल खेलती नजर आईं। स्मृति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कपड़ा मंत्री आम जनता के साथ वॉलीबॉल खेलती नजर आ रही हैं। वीडियो में लोग 'जय श्री राम' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाते नजर आ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से स्मृति और प्रियंका ग्राउंड जीरो पर उतरकर आम लोगों में खास पहचान बनाने की कोशिश कर रही हैं। दोनों को ही अमेठी में एक जैसा समर्थन मिल रहा है। देखना ये होगा कि लोकसभा चुनाव में बाजी कौन सा राजनीतिक दल लेकर जाता है।गौरतलब है कि अमेठी लोकसभा सीट को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। 2004, 2009 और 2014 में राहुल गांधी इस सीट से चुनाव जीते। आंकड़े गवाही दे रहे हैं कि जब भी गांधी परिवार का कोई शख्स इस सीट से चुनाव लड़ा, तो उसकी जीत पक्की हुई है। इस सीट से गांधी परिवार के चार लोग संसद पहुंचे, लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी गांधी परिवार के इस किले को किसी भी कीमत पर भेदना चाहती है।
0 टिप्पणियाँ