सिंचाई विभाग के अधिकारियों की टीम को अहिरौलीदान व बाघाचौर के नाराज ग्रामीणों ने बनाया बंधक

सिंचाई विभाग के अधिकारियों की टीम को अहिरौलीदान व बाघाचौर के नाराज ग्रामीणों ने बनाया बंधक

सिंचाई विभाग के अधिकारियों की टीम को अहिरौलीदान व बाघाचौर के नाराज ग्रामीणों ने बनाया बंधक




कुशीनगर: जनपद के तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के एपी तटबंध पर रविवार को पहुंचे सिंचाई विभाग के अधिकारियों की टीम को अहिरौलीदान व बाघाचौर के नाराज ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। बंधे पर बचाव कार्य शुरू न होने से आक्रोशित ग्रामीण इन अधिकारियों को दो घंटे तक बंधक बनाए रहे। एक सप्ताह के अंदर काम शुरू कराने के आश्वासन पर जाकर ग्रामीणों ने उन्हें मुक्त किया।
रविवार को तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के एपी तटबंध का निरीक्षण करने के लिए बाघाचौर के किमी 12.00 पर पहुंचे मुख्य अभियंता गंडक अशोक सिंह, अधिक्षण अभियंता केके राय, अधिशासी अभियंता भरत राम, सहायक अभियंता पीसी त्रिपाठी, अवर अभियंता चंद्रप्रकाश, नवीन शुक्ल, राकेश सिंह की पूरी टीम को बाघाचौर के ग्रामीणों ने घेरकर बंधक बना लिया। अहिरौलीदान के लोग भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीण बिना काम शुरू कराए इन अधिकारियों को किसी भी सूरत में छोड़ने को तैयार नहीं थे।
ग्रामीणों का कहना था कि इतने दिनों से बड़ी गंडक नदी कटान कर रही है, लेकिन अब तक किसी भी जिम्मेदार का तटबंध पर पता नहीं चला। कहा कि जब तक बंधे पर बचाव कार्य शुरू नहीं हो जाता, वे अधिकारियों को जाने नहीं देंगे। काफी मान-मनौव्वल के बाद मुख्य अभियंता गंडक अशोक सिंह ने एक सप्ताह के बाद बंधे पर कार्य शुरू करा देने का आश्वासन दिया। आश्वस्त किया कि किसी भी हालत में बंधे को नहीं कटने दिया जाएगा। इस आश्वासन पर जाकर ग्रामीणों ने अधिकारियों को मुक्त किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ