समाजवादी पार्टी के नुक्कड़ सभाओं से लेकर जनसभाओं व रैलियों के लिए पार्टी के स्टार प्रचारक का आगमन शुरू

समाजवादी पार्टी के नुक्कड़ सभाओं से लेकर जनसभाओं व रैलियों के लिए पार्टी के स्टार प्रचारक का आगमन शुरू


आजमगढ़ : लोकसभा के लिए जिले की दो संसदीय सीटों पर चुनाव 12 मई को होगा। इसी के साथ ही चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है। नुक्कड़ सभाओं से लेकर जनसभाओं व रैलियों के लिए पार्टी के स्टार प्रचारक का आगमन शुरू हो गया है। आजमगढ़ संसदीय क्षेत्र के बसपा, सपा व रालोद गठबंधन के प्रत्याशी सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के पक्ष में चुनावी माहौल बनाने के लिए सपा संरक्षक व इस सीट के सांसद मुलायम सिंह यादव का कुनबा भी दो-तीन में जिले में पहुंच रहा है। इसके अलावा सपा के वरिष्ठ नेताओं का भी आगमन होगा।


सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने बताया


बदायूं के सांसद धर्मेंद्र यादव, मैनपुरी के सांसद तेज प्रताप यादव, फिरोजाबाद के सांसद अक्षय यादव के अलावा राज्यसभा सांसद विश्वंभर निषाद, एमएलसी रामपाल कश्यप, आनंद भदौरिया, सुनील सिंह और पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा के आने की सूचना है। इनका आगमन दो-तीन दिन में हो जाएगा। उन्होंने बताया कि सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल सात मई को जिले में आएंगे। उधर, पार्टी से जुड़े लोगों की माने तो सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव भी आएंगे। बहरहाल, जिलाध्यक्ष ने इसकी पुष्टि नहीं की।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ