सबसे ज्यादा इस मौके पर लोगो का ध्यान अपनी चरफ खींचा वो है दीपिका और रणवीर की एक फोटो
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के अंदर जितना टैलेंट भरा हुआ है, उतने ही अच्छे कपल भी हैं। रेड कारपेट पर एक साथ चलने से लेकर ट्रेवल करने तक की दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की खूबसूरत तस्वीरें अक्सर आकर्षण का केंद्र बन जाती है। ये कपल जब भी साथ होता है सुर्खियों में छा जाता है, इतना ही नहीं बल्कि खूबसूरत तरीके से एक दूसरे को कॉम्प्लीमेंट भी देते हैं।ये कपल सच में एक दूसरे के लिए बना हुआ है, और इस बात को लेकर हमें कोई ताज्जुब नहीं होना चाहिए। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण हाल ही में एक शादी में स्पॉट किए गए, जहां इन दोनों ने एक साथ लवली अपीयरेंस दी। ये कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा कि दोनो एक साथ बहुत ही ज्यादा अद्भुत लग रहे थे।जहॉ रणवीर सिंह ब्लैक अटॉयर में बेहद हैंडसम लग रहे थे, तो वहीं दीपिका पादुकोण ने व्हाइट साड़ी पहनी थी, जिस पर रेड फ्लोरल प्रिंट था। दीपिका ने अपनी इस साड़ी को स्लीवलेस व्हाइट हॉल्टर मेक ब्लॉउज के साथ पेयर किया था।हालांकि जिस चीज ने सबसे ज्यादा इस मौके पर लोगो का ध्यान अपनी चरफ खींचा वो है दीपिका और रणवीर की एक फोटो। इस मौके पर रणवीर सिंह अपनी पत्नि दीपिका पादुकोण के सैंडल्स को अपने हाथ में कैरी किए हुए नजर आए।
0 टिप्पणियाँ