प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राफेल के मामले में जेल जा सकते हैं: राहुल गांधी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राफेल के मामले में जेल जा सकते हैं,' कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को सूरत से बेलगाम की हवाई यात्रा के दौरान एक्सक्लूसिव बातचीत में पहली बार यह दावा किया। संवाददाता ने उनसे पूछा, 'प्रधानमंत्री ने अपने इंटरव्यू में मुझसे कहा था कि मैंने तो राफेल के मामले में सारी बातों का जवाब दे दिया है। आप लोग उनसे (राहुल गांधी) यह क्यों नहीं पूछते कि उनके आरोप का प्रमाण क्या है? अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी राफेल सौदे की वैधता पर मुहर लगा दी है। इस संबंध में आप क्या कहेंगे?' राहुल गांधी का जवाब था-'हिंदू' अखबार ने राफेल संबंधी जो दस्तावेज छापे हैं, उनसे साफ है कि नरेंद्र मोदी जी भारत की 'नेगोसिएशन टीम' को 'बाईपास' कर राफेल की कीमत का मोलभाव सीधे दसॉल्ट कंपनी से कर रहे थे। अकेले इन्हीं कागजातों के आधार पर नरेंद्र मोदी जेल जा सकते हैं। वे आगे बोलते हैं, 'हिंदुस्तान की 'नेगोसिएशन टीम' कह रही है कि हमारा वर्षों का काम प्रधानमंत्री ने बाईपास कर दिया। बाईपास करने का कोई न कोई कारण तो होगा? एक ही कारण हो सकता है-भ्रष्टाचार। मोदी जी ने उन कागजों के बारे में आज तक कुछ नहीं बोला है।'
'अगर आप सत्ता में आए तो क्या जांच बैठाएंगे?' सवाल के जवाब में राहुल गांधी कहते हैं, 'देश का कानून अपना काम करेगा। रक्षा खरीद प्रणाली है, पर उसकी अवहेलना हुई। रक्षा मंत्री का कहना है कि मुझे (इस संबंध में) कुछ मालूम नहीं। रक्षा मंत्रालय के अधिकारी कहते हैं कि प्रधानमंत्री खुद नेगोसिएशन कर रहे हैं। यह एक अपराध है।'
राहुल गांधी ने इसी बातचीत के दौरान जोर देकर यह भी कहा - 'फ्रांस के राष्ट्रपति कहते हैं कि नरेंद्र मोदी ने मुझसे मुलाकात के दौरान शर्त रखी कि राफेल का ऑफसेट कॉन्ट्रेक्ट अनिल अंबानी जी की कंपनी को ही जाना है। 526 करोड़ का राफेल जहाज 1,600 करोड़ से अधिक में खरीदा जाएगा और वह हिंदुस्तान में भी नहीं बनेगा।' क्या यह व्यवहार राष्ट्रवादी हो सकता है?
0 टिप्पणियाँ