प्राचीन सेंट एंड्रयूज चर्च में रविवार को ईस्टर पर्व धूमधाम से मनाया गया

प्राचीन सेंट एंड्रयूज चर्च में रविवार को ईस्टर पर्व धूमधाम से मनाया गया



महराजगंज: जनपद के सिसवा विकास खण्ड के ग्राम विंदवालिया में स्थित प्राचीन सेंट एंड्रयूज चर्च में रविवार को ईस्टर पर्व धूमधाम से मनाया गया।इस दौरान बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय के लोग चर्च में आयोजित विशेष प्रार्थना में शामिल हुये।चर्च के पादरी योहन्ना आदम ने बताया कि ईस्टर पर्व प्रभु यीशु के पुनः जीवित हो जाने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है ईसाई धर्म ग्रंथ बाइबिल के अनुसार प्रभु यीशु मसीह परमपिता परमात्मा के पुत्र थे उन्होंने मानव कल्याण के लिए धरती पर अवतरित हुए थे।परन्तु यहूदी कट्टरपंथियों ने उनके ऊपर ईश्वर की अवमानना का आरोप लगा कर रोमन गवर्नर पिलातुस से शिकायत की और मृत्यु दंड दिलवाया।फिर भी यीशु ने अपने दुश्मनों को क्षमा करते हुए मानव जाति के उद्धार के लिये गोलगाथा नामक स्थान पर सलीब पर चढ़ गये और गुड फ्राइडे को अपने आत्मा को परमात्मा के हाथों में सौंप दिया।और उसके ठीक तीन दिन बाद पुनः जीवित हो उठे।इस लिए इस दिन को ईस्टर पर्व के रूप में धूमधाम से मनाया जाता।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ