कुशीनगर: सपहां से नौगावां जा रही छात्रों से भरी स्कूली बस अनियंत्रित होकर पलटी

कुशीनगर: सपहां से नौगावां जा रही छात्रों से भरी स्कूली बस अनियंत्रित होकर पलटी


कुशीनगर जनपद के कसया-तुर्कपट्टी मार्ग पर मंगलवार को दोपहर बाद सपहां से नौगावां जा रही छात्रों से भरी स्कूली बस अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस हादसे में बस में सवार आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों का कसया स्थित निजी अस्पतालों में इलाज कराया जा रहा है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त स्कूली बस को अपने कब्जे में ले लिया है। इसकी जांच एआरटीओ से कराई जा रही है।


नवज्योति चिल्ड्रेन एकेडमी कसया की बस बच्चों को छोड़ने कसया से सपहां, नौगावां, माधोपुर मठिया, सपहां नौका टोला, नौगावां, पोखरभिण्डा जाया करती है।। बस में करीब 40 बच्चे प्रतिदिन आते-जाते हैं।। रोज की भांति मंगलवार को भी पोखरभिण्डा से बच्चों को छोड़कर बस माधोपुर मठिया जा रही थी। नौगावां के पास अनियंत्रित होकर बस पलट गई। इस दुर्घटना में बस में सवार शिवदत्त यादव उम्र 15 वर्ष निवासी ग्राम माधोपुर मठिया, इंताफ अली उम्र 8 वर्ष, आशिक उम्र 5 वर्ष निवासी ग्राम नौगावां, कामोद गुप्ता उम्र 7 वर्ष, दीपू गुप्ता उम्र 6 वर्ष निवासी बाड़ी टोला नौगावां सहित आधा दर्जन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये। संयोग अच्छा था कि बस पलटते समय बस का दरवाजा उपर हो गया था। बच्चों के चीख-पुकार पर खेतों में काम कर रहे लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और बस के दरवाजे से अंदर घुसकर सभी बच्चों को बाहर निकाले। घायल बच्चों को बाइक और नौगावां गांव के एक व्यक्ति की बोलेरो से कसया ले जाया गया। घायल बच्चों का इलाज कसया के विभिन्न प्राइवेट अस्पतालों में हो रहा है। लोग हादसे का वजह बस कि तेज गति से चलाना बता रहे हैं। हादसे की सूचना पाकर कसया के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिषेक पांडेय, कसया सीओ, एसओ अतुल्य पांडेय मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त स्कूली बस को कब्जे में ले लिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ