कुशीनगर जनपद से लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के नामांकन के आज अंतिम दिन कुशीनगर संसदीय क्षेत्र से विभिन्न राजनैतिक दलों से कुल 5 प्रत्याशियों ने अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
जिला निर्वाचन अधिकारी/ रिटर्निंग ऑफिसर डॉ0 अनिल कुमार सिंह के समक्ष आज नामांकन के अंतिम दिन भारतीय युवा क्रांति पार्टी के प्रत्याशी शिव कुमार, पूर्वांचल महा पंचायत के प्रत्याशी राम प्रताप, पीस पार्टी के प्रत्याशी हाजी उस्मान, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रत्याशी उमेश एवं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी(प्र0स0प0) के प्रत्याशी सफी अहमद द्वारा आज नामांकन किया गया
ज्ञातब्य हो कि पूर्व में 11 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया था और आज नामांकन के अंतिम दिन 5 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया है इस तरह अब तक 16 प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं, डा0 सिंह ने बताया कि कल दिनांक 30 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी , तथा 2 मई को नाम वापसी की तिथि नियत है
0 टिप्पणियाँ