कुशीनगर: रुपये निकालकर घर जा रही महिला को कागज की गड्डी थमा 21 हजार रुपये लेकर हुआ चंपत

कुशीनगर: रुपये निकालकर घर जा रही महिला को कागज की गड्डी थमा 21 हजार रुपये लेकर हुआ चंपत

कुशीनगर: रुपये निकालकर घर जा रही महिला को कागज की गड्डी थमा 21 हजार रुपये लेकर हुआ चंपत




कुशीनगर: जनपद के जानकीनगर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की रवींद्रनगर शाखा से रकम निकालकर घर जा रही महिला को कागज की गड्डी थमा 21 हजार रुपये लेकर चंपत हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की।विशुनपुरा थाना क्षेत्र के भुआलपट्टी गांव के निवासी किशोर गुप्ता की 55 वर्षीय पत्नी मालती देवी का खाता सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की रवींद्रनगर शाखा में है। सोमवार को उन्होंने अपने खाते से 21 हजार रुपये निकाला। वह बैंक से जैसे ही बाहर निकलीं, दो उचक्के उनके पीछे लग गए। उससे बातों में उलझा लिया। रुमाल में कागज की गड्डी थमा यह कहते हुए कि इसमें एक लाख रुपये हैं, देककर उसके 21 हजार रुपये ले लिए और चंपत हो गए।जब महिला ने रुमाल खोला तो कागज की गड्डी देख सन्न रह गई। उसके बाद वह रोने-चिल्लाने लगी। आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना रवींद्रनगर चौकी के इंचार्ज को दी। पुलिस ने बैंक में पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज के जरिए उचक्कों की पहचान करने की कोशिश की। चौकी इंचार्ज रामनारायण दूबे ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में उन उचक्कों की फोटो दिखी है। उनकी तलाश की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ