कुशीनगर:प्रशिक्षण के उपरान्त प्रशिक्षित पीठासीन अधिकारियों का लिया टेस्ट
कुशीनगर जनपद से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक सम्पादित कराये जाने हेतु मतदान कार्मिकों के रूप में नियुक्त पीठासीन/मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण के अंतर्गत आज पीठासीन अधिकारियों को ही प्रशिक्षण का कार्य उदित नारायण इण्टर मीडिएट कालेज पडरौना में आज से प्रारम्भ हुआ,
ज्ञातब्य हो कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 27 अप्रैल 2019 तक निरंतर दोनों पालियों में सम्पन्न होगा ।आज के प्रशिक्षण में दोनों पालियों में कुल 2460 पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाना था जिसमे 36 पीठासीन अधिकारी अनुपस्थित पाए गए , प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम व वीवी पैट सहित अन्य अभीलेखीय जानकारी विस्तारपूर्वक दी गयी।
प्रशिक्षण के द्धितीय पाली में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 अनिल कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच कर सभी कछों मे घूम घूम कर स्थलीय निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी पीठासीन अधिकारी व प्रथम मतदान अधिकारी आँख और कान हैं। प्रशिक्षण में दी जा रही जानकारी/प्रक्रिया को पूरी सजगता के साथ ग्रहण करें, जिससे आगामी 19 मई को मतदान दिवस पर किसी प्रकार की कोई समस्या न आये और आप अपना कार्य सकुशल सम्पादित करने में सफल हो सके। उन्होने कहा कि इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशो से संबंधित बुकलेट का अध्ययन कर लें और पार्टी प्रस्थान के समय प्राप्त चेक लिस्ट के अनुसार सामाग्री का मिलान अवश्य करें, जिससे कोई सामाग्री आधी अधूरी न रहे, अन्यथा की स्थिति में आपको परेशानी आ सकती है। उन्होने कहा कि आज जो जानकारी दी जा रही है, उसे पूरे मनोयोग के साथ ग्रहण करें, जिससे मतदान में कोई कठिनाई न हो। उन्होने कहा कि प्रशिक्षण में जितनी सजगता बरतेगंे, उतना ही मतदान कराना आपके लिये आसान होगा।
प्रशिक्षण कार्य प्रातः 10 बजे प्रारम्भ करते हुए प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी रामसूरत पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि पीठासीन अधिकारी अपने कार्य जितनी अच्छी जिम्मेदारी के साथ ग्रहण करेंगें, उतना ही उनके लिये मतदान कराना सहज होगा। उन्होने कहा कि जो जानकारी आज दी जा रही है, उसकी आपको मतदान के दिन आवश्यकता होगी, इसलिए इसमें किसी प्रकार की कोताही न बरते और जहां भी समझ में न आये, पुनः उसे पूछकर सुनिश्चित हो लें। उन्होने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहे कार्मिकों के विरुद्व एफ0आई0आर0 की कार्यवाही की जाएगी
उन्होंने मतदान के पूर्व एवं मतदान के समय की जाने वाली तैयांरियों/व्यवस्थाओं के संबंध मे बिन्दुवार जानकारी देते हुए कहा कि माॅकपोल अवश्य करायें तथा वीवीपैट से निकलने वाली पर्चियों को सुरक्षित रखते हुए निर्धारित लिफाफे में सील करने सहित ट्रेन्डर वोड, चैलेन्ज वोट सहित अन्य प्रक्रियाओं के सम्बन्ध मे जानकारी दी गई।ई0वी0एम0 को सील करने आदि सभी विन्दुओं पर विधिवत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के उपरान्त प्रशिक्षित पीठासीन अधिकारियों का टेस्ट भी लिया गया। इस दौरान विभिन्न कक्षो में पीठासीन अधिकरियों कोईए 0वी0एम0 व वी0वी0पैट का प्रयोगात्मक प्रशिक्षण भी दिया गया।
उक्त अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी विंध्यवासनी राय, परियोजना निदेशक संजय पाण्डेय, सहायक प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण/जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान सहायक प्रभारी अधिकारी कार्मिक/ जिला वेशिक शिक्षा अधिकारी, अरुण कुमार, प्रभारी अधिकारी ईवीएम सहित संबंधित अधिकारी व पीठासीन अधिकारी आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ