कुशीनगर: नामाकंन प्रक्रिया के दुसरे दिन कुल 05 प्रत्याशियों द्वारा नामाकंन पत्र का क्रय किया गया
कुशीनगर जनपद से 2019/लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के नामाकंन प्रक्रिया के दुसरे दिन आज कुल 05 प्रत्याशियों द्वारा नामाकंन पत्र का क्रय किया गया। जिसमें रविन्द्र चौरसिया ग्राम अमवा बाजार ने 02 सेट, सुनिल कुमार शर्मा ग्राम सौरहा ने 02 सेट, ललिता ग्राम बहौरी खुर्द ने 02 सेट, राम प्रताप ग्राम सैमरा हरदो 02 सेट व उमेश कुमार मद्वेसिया गाम शाहपुर खलवा पट्टी जनपद कुशीनगर द्वारा नामाकंन पर्चा का क्रय किया गया इस प्रकार आज 05 प्रत्याशियो द्वारा नामाकंन पत्र क्रय किया हैं,।। 2019/लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के नामाकंन प्रक्रिया के दुसरे दिन कुल 03 प्रत्याशियो द्वारा अपना नामाकंन दाखिल किया गया। दाखिल करने वालो में समाज वार्दी पार्टी के नथुनी प्रसाद कुशवाहा, किन्नर गुड्डी व अमिरूददीन प्रमुख रहे।
ज्ञातव्य हो कि नामाकंन की प्रक्रिया 22 अपै्रल से शुरू होकर 29 अपै्रल तक किया जाना है, जिसके तहत नामाकंन के प्रथम दिन किसी प्रत्याशी द्वारा नामाकंन दाखिल नही किया। आज दुसरे दिन नथुनी प्रसाद कुशवाहा समाज वार्दी पार्टी ने 04 सेट, किन्नर गुड्डी 02 सेट में निर्दल व अमिरूददीन अपना दल यूनाईटेड ने 01 सेट में अपने पर्चे दाखिल किये। दाखिल के समय समाज वार्दी पार्टी के पूर्व विधायक ब्रह्ना शंकर त्रिपाठी, पूर्व विधायक राधेश्याम सिंह व विधान परिषद सदस्य रामअवध यादव सहित अन्य प्रत्याशियों के सदस्यगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ