कुशीनगर/खड्डा: रेल ट्रैक के किनारे झाड़ी में युवक की मिली लाश

कुशीनगर/खड्डा: रेल ट्रैक के किनारे झाड़ी में युवक की मिली लाश

कुशीनगर/खड्डा: रेल ट्रैक के किनारे झाड़ी में युवक की मिली लाश




कुशीनगर: गोरखपुर-नरकटियागंज रेल खंड के खड्डा व गुरली रामगढ़वा रेलवे स्टेशनों के बीच सोनबरसा गांव के समीप रेल ट्रैक के किनारे झाड़ी में युवक की लाश मिली। गेटमैन की सूचना पर स्टेशन मास्टर ने खड्डा पुलिस को मेमो भेजा। युवक मोतीहारी(बिहार) का रहने वाला है। सोनबरसा गांव के समीप स्थित रेलवे के फाटक संख्या 32 एसी के समीप रेल के पोल संख्या 318/8 व 318/7 के बीच ट्रैक के किनारे झाड़ी में एक युवक की लाश देखकर एक बच्चे ने इसकी सूचना गेटमैन हरेंद्र कुमार सिंह को दी। गेटमैन ने खड्डा के स्टेशन अधीक्षक को जानकारी दी। उनके माध्यम से खड्डा थाने में मेमो भेजा गया। गेटमैन ने बताया कि युवक के साथ ट्रेन संख्या 55073 सवारी गाड़ी में चल रहे परिजनों ने युवक के ट्रेन से गिरने के बाद चेनपुलिंग की थी, लेकिन तब तक ट्रेन दो-तीन किलोमीटर आगे रेलवे फाटक 32 सी के करीब पहुंच गई थी। उन लोगों ने खोजबीन की, लेकिन युवक का पता नहीं चल पाया। जिसके बाद उन लोगों ने वहां के गेटमैन को नाम, पता व मोबाइल नंबर लिखकर दे दिया था।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ